दरिंदों का सरदार निकला संजय रॉय, CBI ने दाखिल की चार्जशीट; रेप के बाद की थी निर्मम हत्या

RG Kar rape-murder: संजय रॉय पर अस्पताल के अंदर एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या का आरोप लगाया गया है. हालांकि, जांच एजेंसी ने इस बात से इनकार कर दिया है कि डॉक्टर के साथ कोई सामूहिक बलात्कार भी हुआ था.;

RG Kar rape-murder
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 7 Oct 2024 6:10 PM IST

RG Kar rape-murder: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल बलात्कार और हत्या मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें सीबीआई ने आरोपी संजय रॉय के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. संजय रॉय पर 9 अगस्त को अस्पताल के अंदर एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. चार्जशीट में ये भी खुलासा हुआ कि सामूहिक बलात्कार का कोई आरोप नहीं है.

अस्पताल के सेमिनार रूम में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार किया गया था और उसकी हत्या कर दी गई. वह आधी रात के बाद अस्पताल में अपनी शिफ्ट से ब्रेक लेकर आराम करने के लिए कमरे में गई थी. अगली सुबह जूनियर डॉक्टर को उसका शव मिला.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई खुलासे

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई थी. रिपोर्ट में उसके शरीर पर 25 आंतरिक और बाहरी चोटों के निशान पाए गए हैं. आरोपी संजय रॉय कोलकाता पुलिस के एक नागरिक स्वयंसेवक था. वे अक्सर अस्पताल आता-जाता रहता था.

CCTV फुटेज में दिखा था आरोपी

सीसीटीवी फुटेज में संजय रॉय को 9 अगस्त को सुबह 4 बजे सेमिनार कक्ष में प्रवेश करते देखा गया था. वह करीब आधे घंटे बाद कमरे से बाहर आया. कोलकाता पुलिस को घटनास्थल पर उस व्यक्ति का ब्लूटूथ हेडफोन भी मिला. 

लाई-डिटेक्टर से हुई आरोपी की जांच

CBI ने जब इस केस को अपने हाथ में लिया तो संजय रॉय का झूठ पकड़ने वाले मशीन से जांच (पॉलीग्राफ़ी टेस्ट) किया गया, जिसमें उन्होंने खुद को निर्दोष बताया. इस दौरान उसने दावा किया कि जब वे सेमिनार हॉल में दाखिल हुए, तो महिला पहले से ही बेहोश थी.

जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने घटना के बारे में पुलिस को क्यों नहीं बताया, तो उन्होंने कहा कि महिला को घायल अवस्था में देखकर वे घबरा गया था. सीबीआई ने कथित तौर पर कहा कि वे जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था. आरोपी ने यह भी दावा किया था कि उन्हें फंसाया जा रहा है.

सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष को भी पीड़िता के माता-पिता को गुमराह करने और साक्ष्यों से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. 

Similar News