राहुल गांधी को गणतंत्र दिवस परेड में तीसरी पंक्ति पर बैठाने को लेकर बवाल, कांग्रेस बोली- ‘शैडो PM’ का सम्मान नहीं कर रही मोदी सरकार

गणतंत्र दिवस परेड में राहुल गांधी की सीट को लेकर विवाद हो गया है. कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप लगाया.;

Republic Day Row: राहुल गांधी की सीट पर बवाल, कांग्रेस ने उठाए प्रोटोकॉल के सवाल

(Image Source:  @akhileshsharma1 )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 26 Jan 2026 5:28 PM IST

Republic Day 2026 Parade Rahul Gandhi Seat Controversy: भारत के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की बैठने की व्यवस्था को लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सवाल किया कि नेता प्रतिपक्ष को आगे की पंक्ति में स्थान क्यों नहीं दिया गया. पार्टी नेता तारिक अनवर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का एक संवैधानिक और प्रोटोकॉल दर्जा होता है, जिसे नजरअंदाज किया गया.

अनवर ने कहा, “राहुल गांधी को गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय अवसर पर आगे की पंक्ति में नहीं बैठाया गया, जो बेहद दुखद है. नेता विपक्ष का एक प्रोटोकॉल होता है. इसे शैडो प्रधानमंत्री भी कहा जाता है.”

‘परंपराओं को खत्म किया जा रहा है’

कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में लोकतांत्रिक परंपराओं को कमजोर किया जा रहा है. उन्होंने कहा, “जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से देश की सारी परंपराओं को समाप्त किया जा रहा है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि मुख्य विपक्षी दल के नेता को सरकारी समारोह में दूसरी या तीसरी पंक्ति में बैठाया गया हो.”

तारिक अनवर ने ब्रिटिश संसदीय परंपरा का हवाला देते हुए कहा कि वहां नेता प्रतिपक्ष को ‘शैडो प्रधानमंत्री’ के रूप में सम्मान दिया जाता है, जबकि भारत में ठीक इसके उलट स्थिति दिखाई दे रही है.

‘लोकतंत्र के लिए सही संकेत नहीं’

तारिक अनवर ने आगे कहा कि विपक्ष के नेता को न केवल सरकारी कार्यक्रमों में बल्कि संसद में भी उचित सम्मान और अवसर नहीं दिया जा रहा. उन्होंने कहा, “हमारे यहां विपक्ष के नेता को संसद में बोलने तक नहीं दिया जाता. सरकारी कार्यक्रमों में उन्हें जो स्थान मिलना चाहिए, वह नहीं दिया जाता. यह लोकतंत्र के लिए अच्छी परंपरा नहीं है.” इस बीच परेड से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान राहुल गांधी से आगे की पंक्ति में बैठे नजर आते हैं, जिसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाए हैं.

राहुल गांधी का संविधान पर संदेश

विवाद के बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और भारतीय संविधान को नागरिकों के अधिकारों का 'सुरक्षा-कवच' बताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हमारा संविधान हर भारतीय का सबसे बड़ा हथियार है- यही हमारी आवाज है, हमारे अधिकारों का सुरक्षा-कवच. इसी की मजबूत नींव पर हमारा गणतंत्र खड़ा है, जो समानता और सौहार्द से ही सशक्त होगा.”

तीसरी पंक्ति में नजर आए राहुल गांधी

गणतंत्र दिवस परेड समारोह में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अगली पंक्ति में बैठे नजर आए. वहीं, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को तीसरी पंक्ति में बैठे देखा गया, जिसने इस पूरे विवाद को जन्म दिया. समारोह में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) सूर्यकांत भी विशिष्ट अतिथियों के रूप में मौजूद थे.

Similar News