Begin typing your search...

गणतंत्र दिवस वाले वायरल वीडियो पर IAS टीना डाबी ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों उल्टी दिशा में कर रही थी सैल्यूट?

गणतंत्र दिवस वाले वीडियो पर सोशल मीडिया पर उठे सवालों और आलोचनाओं के बीच अब खुद IAS टीना डाबी ने पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

IAS Tina Dabi reaction Republic Day 2026 Viral Video
X

IAS Tina Dabi

( Image Source:  X/ @Warlock_Shubh )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 26 Jan 2026 2:28 PM

IAS Tina Dabi Republic Day 2026 Viral Video: राजस्थान के बाड़मेर की जिलाधिकारी और IAS टॉपर टीना डाबी 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उस वक्त सोशल मीडिया चर्चा में आ गईं, जब उनके कार्यालय में ध्वजारोहण का एक वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में कुछ क्षणों के लिए तिरंगा फहराते समय उनकी दिशा को लेकर सवाल उठे, जिसके बाद उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.

सोशल मीडिया पर उठे सवालों और आलोचनाओं के बीच अब खुद टीना डाबी ने पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आजतक से बातचीत में स्पष्ट किया कि यह कोई असावधानी या अनादर नहीं था, बल्कि मौके की परिस्थितियों में हुआ एक सामान्य क्षण था, जिसे जरूरत पड़ते ही तुरंत ठीक कर लिया गया.

वायरल वीडियो पर टीना डाबी की सफाई

बाड़मेर की डीएम टीना डाबी ने आजतक से बातचीत करते हुए बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण के दौरान उनके दोनों ओर अधिकारी और कर्मचारी खड़े थे. उन्हें देखते हुए वह स्वाभाविक रूप से कुछ पल के लिए तिरछी खड़ी हो गई थीं. उन्होंने कहा कि अगले ही क्षण उन्होंने खुद को सही दिशा में कर लिया था. टीना डाबी ने साफ किया कि इस पूरे घटनाक्रम में किसी भी तरह की लापरवाही या राष्ट्रीय ध्वज के प्रति अनादर का सवाल ही नहीं उठता.

क्या था पूरा मामला?

गणतंत्र दिवस की सुबह बाड़मेर में भी अन्य जिलों की तरह राष्ट्रभक्ति और गरिमा के माहौल में शुरू हुई. जिला कलेक्टर टीना डाबी ने सबसे पहले अपने सरकारी आवास पर तिरंगा फहराया. इसके बाद वह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर पहुंचीं, जहां अधिकारी, कर्मचारी और स्कूली छात्राएं पहले से मौजूद थीं. पूरा परिसर राष्ट्रगान और ध्वजारोहण के लिए अनुशासित और उत्सवपूर्ण वातावरण में तैयार था.

वीडियो पर उठे थे सवाल

जब कलेक्ट्रेट परिसर में तिरंगा फहराया गया और सलामी दी जा रही थी, उसी दौरान कुछ क्षणों के लिए टीना डाबी विपरीत दिशा में खड़ी नजर आईं. हालांकि यह स्थिति ज्यादा देर तक नहीं रही. मौके पर उनकी सुरक्षा में तैनात जवान के इशारे के बाद उन्होंने तुरंत अपनी दिशा ठीक कर ली और कार्यक्रम सामान्य रूप से आगे बढ़ता रहा. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कई यूजर्स ने सवाल उठाए, तो कई लोगों ने इसे बेवजह तूल देने का मामला बताया.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख