Begin typing your search...

लव मैरिज करने वाले परिवार का होगा खाना-पानी बंद, रतलाम का वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल

रतलाम जिले के ग्राम पंचेवा से ऐसा ही एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां लव मैरिज करने वाले युवक-युवतियों और उनके परिवारों के सामाजिक बहिष्कार की खुली घोषणा की गई.

Ratlam Love Marriage Social Boycott
X

Ratlam Love Marriage

( Image Source:  AI: Sora )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 26 Jan 2026 1:38 PM

देश में कानून बालिग युवक-युवतियों को अपनी मर्जी से विवाह करने का अधिकार देता है, लेकिन सामाजिक सोच और रूढ़िवादी परंपराएं आज भी कई जगह इस अधिकार पर भारी पड़ती नजर आती हैं. लव मौरिज करने वाले जोड़ों और उनके परिवारों को सामाजिक प्रताड़ना, दबाव और बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा है.

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के ग्राम पंचेवा से ऐसा ही एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां लव मैरिज करने वाले युवक-युवतियों और उनके परिवारों के सामाजिक बहिष्कार की खुली घोषणा की गई. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने प्रशासन और समाज दोनों के सामने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

गांव में खुलेआम बहिष्कार का एलान

वायरल वीडियो के अनुसार, ग्राम पंचेवा में बड़ी संख्या में ग्रामीण एक स्थान पर बैठे और खड़े नजर आ रहे हैं. इसी भीड़ के बीच एक युवक लाउड आवाज में यह ऐलान करता सुनाई दे रहा है कि समस्त ग्रामवासी पंचेवा द्वारा प्रेम-विवाह करने वालों और उनके परिवारों पर सामाजिक प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है.

लव मैरिज करने वालों पर लगाए गए सामाजिक प्रतिबंध

वीडियो में युवक ग्रामीणों के सामने साफ शब्दों में घोषणा करते हुए कहता है कि "समस्त ग्रामवासी पंचेवा द्वारा यह फैसला लिया गया है कि ग्राम पंचेवा में जो भी बालक-बालिका भाग कर शादी करेंगे, उस पर व उसके परिवार पर निम्न बिंदू पर प्रतिबंध लगाया जाएगा उस परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा, उस परिवार को किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में बुलाया नहीं जाएगा, उस परिवार को कोई भी मजदूरी पर नहीं बुलाएगा, उस परिवार को कोई बुलाएगा तो उस पर भी सामाजिक प्रतिबंध लगाया जाएगा. लव मैरिज करने वाले बालक-बालिकाओं का बहिष्कार किया जाएगा. भाग कर शादी करने वाले के परिवार के घर कोई दूध या अन्य सामग्री देने-लेने नहीं जाएगा."

3 परिवारों का लिया नाम

वीडियो में यह भी देखा और सुना जा सकता है कि प्रेम-विवाह करने वाले तीन परिवारों के मुखियाओं के नाम सार्वजनिक रूप से लिए गए हैं इतना ही नहीं, यह भी कहा जा रहा है कि यदि कोई व्यक्ति अपने भाई के साथ रहता है, तो उसके भाई का भी सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा. इस खुले ऐलान ने गांव के भीतर डर और दबाव का माहौल पैदा कर दिया है.

सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स

ये वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की भी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि 'यह जो पेपर को पढ़ रहा है अगर इसी की बहन बेटी किसी के साथ भाग गई या प्रेम विवाह कर लिया तब यह क्या करेगा.' दूसरे यूजर ने लिखा 'ठीक है, अब से सब नफरत विवाह करो, प्रेम विवाह करना बंद कर दो.' तीसरे यूजर ने लिखा 'काश बलात्कार, जातिवाद पर भी बहिष्कार होता.'

MP news
अगला लेख