कौन हैं एलेक्स होनोल्ड? 508 मीटर ऊंची ताइपे 101 पर चढ़कर रच दिया इतिहास, एक चूक से हो सकती थी मौत
एलेक्स होनोल्ड ने 508 मीटर ऊंची Taipei 101 इमारत पर चढ़ने का बड़ा कारनामा करके दिखाया है. कौन हैं एलेक्स होनोल्ड?
Alex Honnold Taipei 101
ताइवान की राजधानी ताइपे में रविवार को एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने लोगों की सांसें थाम दीं. स्टील और कांच से बनी विशाल गगनचुंबी इमारत ताइपे 101 की दीवारों पर, जमीन से सैकड़ों मीटर ऊपर, एक छोटी-सी लाल आकृति धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी. यह कोई आम साहसिक प्रदर्शन नहीं था, बल्कि अमेरिकी रॉक क्लाइंबर एलेक्स होनोल्ड का खतरनाक कारनामा था.
बिना रस्सी, हार्नेस या किसी भी तरह के सुरक्षा उपकरण के एलेक्स होनोल्ड ने दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में शुमार ताइपे 101 पर फ्री सोलो क्लाइम्बिंग कर इतिहास रच दिया. जैसे-जैसे वह ऊपर बढ़ते गए, नीचे सड़कों पर खड़े लोगों की धड़कनें तेज होती गईं और शहर तालियों व जयकारों से गूंज उठा.
ताइपे 101 पर बिना सुरक्षा उपकरण के चढ़ाई
एलेक्स होनोल्ड ने 508 मीटर (1,667 फुट) ऊंचे ताइपे 101 टावर के एक कोने से अपनी चढ़ाई शुरू की. उन्होंने इमारत के संकरे एल-आकार के उभारों और सजावटी किनारों को पकड़ बनाकर ऊपर की ओर बढ़ना शुरू किया. यह चढ़ाई उनके जंगलों और पहाड़ों में किए जाने वाले कारनामों से बिल्कुल अलग थी, क्योंकि इस बार वह एक भीड़-भाड़ वाले महानगर के बीचोंबीच थे.
सड़क से गूंजती रही लोगों की तालियां
जैसे-जैसे होनोल्ड ऊंचाई की ओर बढ़ते गए, नीचे सड़क पर खड़े लोग उन्हें उत्साह से चीयर करते रहे. शहर की हलचल के बीच यह दृश्य किसी रोमांचक फिल्म से कम नहीं लग रहा था. करीब 90 मिनट तक चली इस खतरनाक चढ़ाई के बाद, जब वह इमारत के शिखर पर पहुंचे, तो वहां मौजूद भीड़ खुशी से झूम उठी.
शिखर पर पहुंचते ही लहराया हाथ
लाल रंग की छोटी आस्तीन वाली शर्ट पहने एलेक्स होनोल्ड ने ताइपे 101 के शीर्ष पर पहुंचकर अपनी बाहें ऊपर उठाईं और नीचे खड़े लोगों की ओर हाथ हिलाया. ऊंचाई पर खड़ी उनकी शांत और आत्मविश्वासी मुद्रा ने सबको हैरान कर दिया.
क्या बोले एलेक्स होनोल्ड?
एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, चढ़ाई के बाद एलेक्स होनोल्ड ने कहा "नजारा कितना शानदार था, अविश्वसनीय, कितना खूबसूरत दिन था. बहुत तेज हवा चल रही थी, इसलिए मैं सोच रहा था कि कहीं मीनार से गिर न जाऊं. मैं संतुलन बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रहा था, लेकिन यह वाकई एक अद्भुत नजारा था, ताइपे को देखने का कितना खूबसूरत तरीका था."
कौन हैं एलेक्स होनोल्ड?
एलेक्स होनोल्ड का जन्म 17 अगस्त, 1985 को हुआ था. एलेक्स दुनिया के सबसे प्रसिद्ध अमेरिकी रॉक क्लाइंबरों में गिने जाते हैं. वह फ्री सोलो क्लाइम्बिंग यानी बिना रस्सी और सुरक्षा उपकरण के ऊंची चट्टानों पर चढ़ाई करने के लिए जाने जाते हैं. जून 2017 में उन्होंने योसेमाइट नेशनल पार्क की लगभग 3,000 फुट ऊंची एल कैपिटन चट्टान पर फ्री सोलो चढ़ाई कर इतिहास रच दिया था. इस उपलब्धि को खेल जगत के सबसे महान और खतरनाक कारनामों में से एक माना जाता है.





