Begin typing your search...

लव मैरिज करने का अंजाम, खंभे पर बांधा, फिर लड़की के घरवालों ने बेरहमी से की दामाद की पिटाई

आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले से सामने आई एक घटना ने समाज की उस कड़वी सच्चाई को सामने ला दिया, जहां आज भी अपनी पसंद से शादी करना कुछ लोगों को अपराध लगता है. प्यार के रिश्ते को नाम देने की कीमत एक युवक को सार्वजनिक अपमान और बेरहमी से पिटाई के रूप में चुकानी पड़ी. इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने कानून-व्यवस्था और सामाजिक सोच पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

लव मैरिज करने का अंजाम, खंभे पर बांधा, फिर लड़की के घरवालों ने बेरहमी से की दामाद की पिटाई
X
( Image Source:  AI SORA )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 1 Jan 2026 6:46 PM IST

आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले से सामने आई एक घटना ने समाज की उस कड़वी सच्चाई को सामने ला दिया. जहां अपनी पसंद से शादी करने की कीमत एक युवक को बेहद दर्दनाक तरीके से चुकानी पड़ी. लव मैरिज से नाराज लड़की के परिजनों ने कानून को हाथ में लेते हुए दामाद को सरेआम खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

यह कपल आठ सालों से रिश्ते में था. वहीं, पुलिस का कहना है कि ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि लड़का बेरोजगार था. इस बात से लड़की के घरवाले बेहद नाराज थे.

आठ साल का रिश्ता, लेकिन मंजूरी नहीं

पीड़ित युवक साई चंद और युवती साई दुर्गा पिछले आठ सालों से एक-दूसरे को जानते थे. दोनों ने साथ जीने-मरने का फैसला किया, लेकिन साई दुर्गा के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. परिवार की आपत्ति की मुख्य वजह यह बताई जा रही है कि साई दुर्गा डाक विभाग में कार्यरत हैं, जबकि साई चंद फिलहाल बेरोजगार हैं.

पुलिस सुरक्षा में हुई शादी

परिवार के विरोध के बावजूद, दोनों ने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा मांगी और कुछ दिन पहले विवाह कर लिया. शादी में साई चंद के माता-पिता शामिल हुए, लेकिन साई दुर्गा के परिजन इस समारोह से दूर रहे. लगा था कि अब दोनों की जिंदगी एक नई शुरुआत की ओर बढ़ेगी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

बिजली के खंभे से बांधा, फिर पीटा

शादी के कुछ ही समय बाद साई दुर्गा के परिजनों का गुस्सा हिंसा में बदल गया. आरोप है कि उन्होंने साई चंद को ढूंढ निकाला और उसे सरेआम बाल पकड़कर घसीटा, फिर बिजली के खंभे से बांधकर थप्पड़ों और मारपीट का शिकार बनाया. इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब इंटरनेट पर आग की तरह फैल चुका है.

पुलिस का सख्त रुख

पुलिस ने इस मामले में अपहरण और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. उन्होंने साफ कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकता है. पुलिस फिलहाल नवविवाहित जोड़े को सुरक्षा मुहैया करा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है.

समाज के लिए एक आईना

यह घटना सिर्फ एक परिवार की नाराजगी नहीं, बल्कि उस सोच की झलक है, जहां आज भी प्यार और पसंद की शादी को अपराध समझा जाता है. सवाल यह है कि क्या रिश्तों का फैसला अब भी हिंसा और अपमान के जरिए किया जाएगा, या समाज बदलाव की राह चुनेगा?

India News
अगला लेख