EC पर भरोसा नहीं है तो राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी दे दें इस्तीफा... ‘वोट चोरी’ बयान पर आगबबूला हुई बीजेपी ने कांग्रेस को दिया चैलेंज

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी के 'वोट चोरी' बयान पर हमला करते हुए कहा कि अगर उन्हें चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों पर भरोसा नहीं है तो वे नैतिक आधार पर लोकसभा से इस्तीफा दें. उन्होंने प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी के इस्तीफे की भी मांग की. भाटिया ने आरोप लगाया कि राहुल ने बेबुनियाद आरोप लगाए लेकिन सबूत या लिखित जवाब देने से इंकार किया. सुप्रीम कोर्ट के हवाले से उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्ष छवि पर जोर दिया.;

( Image Source:  ANI )

भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उन्हें चुनाव आयोग (EC) पर भरोसा नहीं है, तो उन्हें नैतिक आधार पर लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे देना चाहिए. यह प्रतिक्रिया राहुल गांधी के हालिया 'वोट चोरी' वाले बयान पर आई.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, “राहुल गांधी, अगर आपको चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों पर भरोसा नहीं है, तो सबसे पहले लोकसभा से इस्तीफा दीजिए.” उन्होंने यह भी मांग की कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी भी क्रमशः लोकसभा और राज्यसभा से इस्तीफा दें, क्योंकि वे भी चुनाव आयोग पर सवाल उठा रही हैं.

राहुल गांधी ने मीडिया के सामने 'बेसलेस आरोप' लगाए: भाटिया

भाटिया ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने मीडिया के सामने 'बेसलेस आरोप' लगाए, लेकिन चुनाव आयोग द्वारा सबूत या लिखित घोषणा मांगे जाने पर न तो प्रमाण दिए और न ही लिखित जवाब दिया. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के पुराने फैसले का हवाला देते हुए कहा कि कोर्ट ने चुनाव आयोग की निष्पक्ष छवि और वर्षों से बनी साख को स्वीकार किया है. बीजेपी प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा, “जो आपको सूट करे, उसे मानते हैं. जो असुविधाजनक हो, उसे नकारते हैं और चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हैं. यह तरीका नहीं चलेगा.”

'कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश के के मुख्यमंत्री भी इस्तीफा दें'

भाटिया ने यह भी कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों, कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इस्तीफा दें, क्योंकि उनके शीर्ष नेता चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं करते. वहीं, चुनाव आयोग द्वारा 'वोट चोरी' के आरोपों पर शपथपत्र देने की मांग पर राहुल गांधी ने कहा, “मैंने संसद में संविधान के सामने शपथ ली है, यही मेरी गारंटी है.”

Similar News