कौन है आदित्य श्रीवास्तव जिसे राहुल गांधी ने कर दिया फेमस? खुद उसे नहीं पता होगा उसका 'गुनाह'; EC ने कह दी यह बात
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर आदित्य श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस नेता को डिटेल्स शेयर नहीं करनी चाहिए थी. साल 2021 मैं महाराष्ट्र छोड़कर बेंगलुरु आ गया और फिर से आयोग की वेबसाइट पर वोटर कार्ड ट्रांसफर कराया. मुंबई छोड़ने के बाद मैं कभी वहां मतदान करने नहीं आया. अब ईसी ने जवाब दिया .

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 7 अगस्त को यूपी के एक शख्स पर आरोप लगाया कि वह तीन-तीन राज्यों में वोटर्स है. उन्होंने कहा कि शख्स का ईपीआईसी संख्या एफपीपी 6437040 है. उसका नाम आदित्य श्रीवास्तव है. राहुल गांधी के इन आरोपों के बाद मीडिया ने तथाकथित आरोपी के लखनऊ स्थित घर को खोज निकाला, जिसके बाद उन्होंने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है.
इंडिया टीवी से विशेष बातचीत में आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निवासी हैं. साल 2016 में वह मुंबई में रहते थे. साल 2021 के बाद मैं बेंगलुरु में शिफ्ट हो गया. उन्होंने दावा किया कि वह मुंबई में नौकरी के दौरान वहां मतदाता बने थे.
कब कराया वोट ट्रांसफर?
आदित्य के दावों के अनुसार साल 2019 में आदित्य ने मुंबई में मतदान किया था. आदित्य ने कहा कि कांग्रेस नेता को डिटेल्स शेयर नहीं करनी चाहिए थी. उन्होंने दावा किया लखनऊ का वोटर कार्ड, मुंबई ट्रांसफर कराया था. आदित्य के अनुसार साल 2017 या साल 2018 में वोटर कार्ड ट्रांसफर कराया था. मेरा वोटर आईडी कार्ड नंबर सेम है. आदित्य ने कहा कि 2021 छोड़कर बेंगलुरु आ गया और फिर से आयोग की वेबसाइट पर वोटर कार्ड ट्रांसफर कराया. मुंबई छोड़ने के बाद मैं कभी वहां मतदान करने नहीं आया.
कांग्रेस नेता पर लगाया प्राइवेसी लीक का आरोप
राहुल गांधी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर आदित्य ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. उसमें मेरी फैमिली, फादर का नाम दिख रहा है. उन्होंने सिक्रेसी लीक की है.
आदित्य ने यह पूछे जाने पर कि उनके वोट ट्रांसफर करने के बाद भी नाम चार जगह दिख रहा है, इस पर आदित्य ने कहा कि मैंने फॉर्म भर दिया था. मेरे पास नया वोटर आई कार्ड आ गया. मेरा तो उसी वोटर नंबर पर कार्ड ट्रांसफर कराया. मैं, जब चुनाव आयोग के वेबसाइट पर चेक करता हूं तो केवल बेंगलुरु का ही डाटा आता है. मेरा तो यही मानना है कि अगर मैं वोटर आई कार्ड ट्रांसफर करा रहा हूं तो पुराना वाला हट जाएगा. प्रेस कांफ्रेंस के बाद मैंने चेक किया तो मेरा नाम केवल बेंगलुरु में ही दिखा रहा है.
राहुल गांधी ने किया था बड़ा दावा
नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आदित्य श्रीवास्तव का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया कि कई राज्यों में कई मतदाता मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में धांधली हुई है. उनकी पार्टी ने शोध के माध्यम से जो कुछ इकट्ठा किया है, वह "आपराधिक सबूत" हैं और आरोप लगाया कि चुनाव आयोग देश भर में ऐसे सबूतों को नष्ट करने में लगा हुआ है.
राहुल गांधी ने आगे कहा, "मैं देश को बताना चाहता हूं कि देश भर में एक बड़ा आपराधिक घोटाला हो रहा है. यह चुनाव आयोग और सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा किया जा रहा है और हमने आपको यहां स्पष्ट और निर्विवाद सबूत दिए हैं.
EC ने गांधी के सवाल का दिया जवाब
भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने भी राहुल गांधी के दावे को खारिज कर दिया है और अपने आंकड़े पेश किए हैं, जिनसे पता चलता है कि श्रीवास्तव केवल कर्नाटक में मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं, महाराष्ट्र या उत्तर प्रदेश में नहीं.