Begin typing your search...

Operation Sindoor को लेकर 5 बातें, जिनका पहली बार IAF चीफ ने किया खुलासा

भारतीय वायुसेना प्रमुख अमरप्रीत सिंह ने खुलासा किया कि मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमान और एक बड़ा सैन्य विमान मार गिराया, जिसमें 300 किमी दूर से S-400 सिस्टम द्वारा किया गया हमला भारत का सबसे लंबी दूरी का सतह से हवा में मार का रिकॉर्ड बना. यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ढांचे, एयरबेस, राडार और कम्युनिकेशन साइट्स को निशाना बनाया गया.

Operation Sindoor को लेकर 5 बातें, जिनका पहली बार IAF चीफ ने किया खुलासा
X
( Image Source:  ANI )

IAF chief Amar Preet Singh on Operation Sindoor: भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने शनिवार को बताया कि मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कम से कम पांच लड़ाकू विमान और एक बड़ा सैन्य विमान मार गिराया. यह बयान भारत-पाकिस्तान के बीच दशकों में हुए सबसे बड़े सैन्य टकराव के महीनों बाद आया है. 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की थी, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए, जिनका संबंध जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से था.

हमले के बाद पाकिस्तान ने एलओसी और जम्मू-कश्मीर में भारी गोलाबारी और ड्रोन हमलों की कोशिश की, जिसके जवाब में भारत ने समन्वित सैन्य कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 11 एयरबेस (जिनमें नूर खान एयरबेस भी शामिल) पर राडार, कम्युनिकेशन सेंटर और एयरफील्ड को नुकसान पहुंचाया.

IAF चीफ के 5 बड़े खुलासे

  1. सबसे लंबी दूरी का Surface-to-Air किल: भारत ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम से 5 पाकिस्तानी फाइटर जेट और एक बड़ा विमान (संभवतः निगरानी विमान) मार गिराया. यह विमान लगभग 300 किमी दूर से गिराया गया, जो भारत का अब तक का सबसे लंबी दूरी का सतह से हवा में मार का रिकॉर्ड है.
  2. पाकिस्तानी एयरबेस पर सटीक हमले: IAF ने सुक्कुर और सरगोधा एयरफील्ड पर हमला किया, जिसमें UAB हैंगर, राडार साइट और AWC हैंगर को तबाह किया गया. AWC हैंगर में F-16 विमान मरम्मत के दौरान मौजूद थे, जिन पर सीधा प्रहार किया गया.
  3. सबूत सार्वजनिक किए गए: 2019 के बालाकोट स्ट्राइक के विपरीत, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमलों के वीडियो और इमेजरी सबूत सार्वजनिक किए गए, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की सैन्य सफलता साबित हुई.
  4. कोई ऑपरेशनल पाबंदी नहीं: सरकार ने वायुसेना को पूर्ण स्वतंत्रता दी, जिससे ऑपरेशन की प्लानिंग और एक्जिक्यूशन में किसी तरह की राजनीतिक या सैन्य रोकटोक नहीं हुई.
  5. उद्देश्य पूरा होते ही संघर्ष रोका: IAF चीफ ने बताया कि लक्ष्य सिर्फ आतंकियों को सबक सिखाना था. उद्देश्य हासिल होते ही भारत ने युद्ध बढ़ाने से बचते हुए संघर्ष समाप्त करने के अवसर तलाशे, जिससे दुनिया को जिम्मेदार राष्ट्र का उदाहरण दिया गया.

एयर चीफ मार्शल सिंह ने कहा, “कुछ लोग कह रहे थे और मारना था, लेकिन क्या हम हमेशा युद्ध में रह सकते हैं? देश ने सही फैसला लिया.”

India Newsऑपरेशन सिंदूर
अगला लेख