फिर विवादों में राहुल गांधी: शिवाजी महाराज की मूर्ति को किया इग्नोर, बंटवाई ब्लैंक लाल किताब
Rahul Gandhi: राहुल गांधी किसी भी चुनावी सभा में संविधान की कॉपी ले जाते हैं. महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम में तो संविधान की कॉपी बांटी गई, जहां बीजेपी ने आरोप लगाया कि ये सारी कॉपियां खाली थी, यानी कि सफेद पेपर. वहीं एक वीडियो में उन्हें शिवाजी महाराज की मूर्ति को इग्नोर करते देखा गया.;
Rahul Gandhi in controversy: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी एक बार फिर से बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल, एक तो भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी पर महाराष्ट्र के नागपुर में राहुल गांधी के कार्यक्रम में संविधान की खाली कॉपियां बांटी गई. इस कार्यक्रम का नाम विषय 'संविधान की रक्षा और उसे कायम रखना' था. वहीं दूसरी ओर एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बार फिर से राहुल गांधी को शिवाजी की मूर्ति को अनदेखा करते देखा गया.
महाराष्ट्र बाजेपी के सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया एक वीडियो में दिखाया गया कि पुस्तक के सामने 'भारत का संविधान' लिखा हुआ है, लेकिन पहले पृष्ठ पर प्रस्तावना को छोड़कर केवल खाली पेज है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही सत्तारूढ़ बीजेपी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोला और पार्टी तथा उसके नेता को आरक्षण विरोधी और संविधान विरोधी करार दिया.
छत्रपति शिवाजी महाराज को अनदेखा!
महाराष्ट्र दौरे पर गए राहुल गांधी का एक दूसरा वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें जब एक महिला उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा देने की कोशिश करती है, तो वह उन्हें अनदेखा कर देते हैं. इस घटना के बाद बवाल मचा हुआ है. लोगों में राहुल गांधी को लेकर आक्रोश है, उनका कहना है कि वो हर बार छत्रपति शिवाजी महाराज की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं.
संविधान को मिटाना चाहती है कांग्रेस -बीजेपी
महाराष्ट्र बीजेपी ने एक्स पर लिखा, 'कांग्रेस इसी तरह भारत के संविधान को मिटाना चाहती है. डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के लिखे गए सभी कानूनों को मिटा दिया जाना चाहिए. इसीलिए राहुल गांधी ने भविष्यवाणी की थी कि अंतरिम तौर पर आरक्षण समाप्त कर दिया जाएगा.'
राहुल गांधी के संविधान की प्रति को हाथ में लिए जाने के रंग को लेकर भी विवाद हुआ. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर 'लाल किताब' हाथ में रखने के लिए हमला बोला और कहा कि यह शहरी नक्सलियों और अराजकतावादियों की ओर उनके झुकाव को दर्शाता है.