Jyoti Malhotra केस में हुई 'सेनापति' की Entry! जासूसी मामले में अब तक क्या-क्या पता चला?
प्रियंका सेनापति कथित तौर पर ज्योति मल्होत्रा के साथ पाकिस्तान से जुड़ी जासूसी गतिविधियों में शामिल पाई गई हैं. बताया गया कि वह करतारपुर कॉरिडोर के ज़रिए पाकिस्तान गई थीं और वहां कुछ संदिग्ध लोगों से संपर्क में रहीं. जांच एजेंसियों को शक है कि सोशल मीडिया की आड़ में खुफिया जानकारी साझा की गई. ज्योति मल्होत्रा पहले ही हिरासत में हैं, और अब प्रियंका सेनापति की भूमिका की जांच तेज़ कर दी गई है. यह मामला देश की सुरक्षा और डिजिटल प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग को लेकर गंभीर चिंता का विषय बन गया है.;
Priyanka Senapati Spy Case, Jyoti Malhotra Pakistan links: हाल ही में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस गिरफ्तारी के बाद, ओडिशा के पुरी की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति भी जांच के दायरे में आ गई हैं. उनकी ज्योति से दोस्ती और पाकिस्तान यात्रा ने सुरक्षा एजेंसियों का ध्यान आकर्षित किया है.
कौन हैं प्रियंका सेनापति?
प्रियंका सेनापति पुरी, ओडिशा की रहने वाली हैं. वे भी एक यूट्यूबर हैं, जिनके चैनल 'Prii_vlogs' पर 14,600 सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 20,000 फॉलोअर्स हैं. वह मुख्यतः ओडिशा और अन्य स्थानों की यात्रा से संबंधित वीडियो बनाती हैं. मार्च 2025 में, उन्होंने पाकिस्तान के करतारपुर कॉरिडोर की यात्रा का वीडियो भी अपने चैनल पर साझा किया था.
ज्योति मल्होत्रा से क्या संबंध है?
जांच एजेंसियों के अनुसार, प्रियंका और ज्योति के बीच दोस्ती थी. सितंबर 2024 में ज्योति के पुरी आगमन के दौरान प्रियंका ने उन्हें जगन्नाथ मंदिर ले जाने में सहायता की थी. इसके अतिरिक्त, प्रियंका की पाकिस्तान यात्रा और ज्योति के साथ उनके संबंधों की जांच की जा रही है.
जांच की क्या है स्थिति?
प्रियंका सेनापति को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन इंटेलिजेंस ब्यूरो और ओडिशा पुलिस उनकी गतिविधियों की जांच कर रही हैं. पुरी के पुलिस अधीक्षक विनीत अग्रवाल ने पुष्टि की है कि प्रियंका की पाकिस्तान यात्रा और ज्योति के साथ उनके संबंधों की विस्तृत जांच की जा रही है.
प्रियंका और उनके पिता का बयान
प्रियंका ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया है कि ज्योति केवल उनकी एक दोस्त थीं, और उन्हें ज्योति की जासूसी गतिविधियों की कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा, "यदि कोई जांच एजेंसी मुझसे पूछताछ करना चाहती है, तो मैं पूरा सहयोग करूंगी. देश सर्वोपरि है. जय हिंद." वहीं, प्रियंका के पिता ने भी कहा कि उन्हें ज्योति की गिरफ्तारी के बारे में हाल ही में पता चला. उनकी बेटी को किसी भी जासूसी गतिविधि की जानकारी नहीं थी.
जांच में सहयोग करने को तैयार प्रियंका
यह मामला सोशल मीडिया और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय कंटेंट क्रिएटर्स की सुरक्षा और जिम्मेदारी को लेकर गंभीर प्रश्न उठाता है. जांच एजेंसियां यह सुनिश्चित करने में लगी हैं कि कोई भी व्यक्ति अनजाने में या जानबूझकर देश की सुरक्षा को खतरे में न डाले. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, प्रियंका सेनापति की भूमिका और स्पष्ट होगी. फिलहाल, वह जांच में सहयोग कर रही हैं और किसी भी आरोप से इनकार कर रही हैं.
ज्योति मल्होत्रा जासूसी मामले में अब तक क्या-क्या चला पता?
- यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Travel With Jo) को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जांच में सामने आया है कि 2023 में पाकिस्तान दौरे पर उन्होंने पाक उच्चायोग के अधिकारी अहसान-उर-रहीम से मुलाकात की, जो खुफिया एजेंसियों से जुड़ा निकला.
- पुलिस के अनुसार, ज्योति ने व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करके भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को भेजीं.
- ज्योति ने पाकिस्तान और कश्मीर की कई संदिग्ध यात्राएं की थीं, जो अब जांच के घेरे में हैं.
- प्रियंका सेनापति, यात्री डॉक्टर (नवांकुर चौधरी) और नोमैडिक इंडियन (दीपांशु सांगवान) जैसे यूट्यूबर्स अब एजेंसियों के रडार पर हैं.
- प्रियंका सेनापति का बयान ने कहा कि उन्हें ज्योति की किसी जासूसी गतिविधि की जानकारी नहीं थी और वे जांच में पूरा सहयोग करेंगी.
- ज्योति के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया और उन्हें रिमांड पर भेजा गया है.
यह मामला दिखाता है कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग कैसे देश की सुरक्षा को प्रभावित कर सकता है. एजेंसियां अब अन्य व्लॉगर्स के विदेशी कनेक्शन और फंडिंग की जांच भी कर रही हैं. यह मामला डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की निगरानी और जिम्मेदारी को लेकर भी बड़ी बहस को जन्म दे रहा है.