Begin typing your search...

हरियाणा की यूट्यूबर बनी पाकिस्तानी एजेंसी की ‘इनसाइडर’, ज्योति मल्होत्रा ने ऐसे रचा साजिश का खेल

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर आरोप है कि वह पाकिस्तान को भारत की जानकारी देती थी. इसके लिए उसने पाक से जुड़े कई लोगों से कॉन्टैक्ट बनाए. इतना ही नहीं, वह साल 2023 में पाकिस्तान भी घूम चुकी है, जिसकी फोटोज और वीडियोज उनके इंस्टाग्राम पर हैं.

हरियाणा की यूट्यूबर बनी पाकिस्तानी एजेंसी की ‘इनसाइडर’, ज्योति मल्होत्रा ने ऐसे रचा साजिश का खेल
X
( Image Source:  Instagram- travelwithjo1 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 17 May 2025 4:27 PM IST

हरियाणा के हिसार जिले में रहने वाली ज्योति मल्होत्रा एक आम ट्रैवल इन्फ्लुएंसर हैं, लेकिन ज्योति की एक और पहचान है, जो उसने अपने फॉलोवर्स और दुनिया से छुपाई थी. जहां अब पुलिस ने यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को भारतीय सेना से जुड़ी जानकारी देती थी.

हैरानी कि बात यह है कि इसमें ऑपरेशन सिंदूर भी शामिल है. शायद ही किसी ने सोचा होगा कि एक ट्रैवल व्लॉगर, सोशल मीडिया की आड़ में इतनी खतरनाक काम कर सकती है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

पाकिस्तान की यात्रा

यह सिलसिला 2023 से शुरू हुआ, जब ज्योति पाकिस्तान गई. इस दौरान ज्योति ने पाकिस्तान हाई कमीशन का दौरा किया और सोशल मीडिया पर पाक अधिकारियों से मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट कीं. लेकिन इस यात्रा के पीछे का असली मकसद कुछ और था.

ऐसी शुरू हुआ जासूसी का खेल

ज्योति को वीजा कमीशन के जरिए मिला था. ऐसे में एक बार उसकी मुलाकात पाक हाई कमीशन के स्टाफ मेंबर एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई. दोनों की मुलाकातें बाद में गहरे रिश्ते में बदल गई. इसके बाद दानिश ने ही ज्योति को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट्स से मिलवाया.

लीक की कई जानकारी

ज्योति ने सिर्फ पाकिस्तान के पक्ष में सोशल मीडिया पर पॉजिटिव इमेज बनाने की कोशिश नहीं की, बल्कि भारतीय सेना से जुड़े सीक्रेट डेटा भी लीक किए. खासतौर कई सैन्य कार्रवाई की जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचाई गई.

कौन हैं ज्योति मल्होत्रा?

ज्योति के यूट्यूब पर उसके 3.77 लाख फॉलोवर्स हैं. वहीं, इंस्टाग्राम पर उन्हें 1.31 लाख लोग फॉलो करते हैं. ज्योति की सोशल मीडिया प्रोफाइल देखी जाए तो वह कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पढ़ी हुई है और एक ट्रैवल व्लॉगर हैं.

अगला लेख