गजब की अय्याशी! रूम पर बुलाया डांसर और... रखा हाथ, प्राइवेट पार्टी में मुजरे का VIDEO VIRAL
सोशल मीडिया पर एक प्राइवेट पार्टी का वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लड़कों ने डांसर को घर पर बुलाया और वह नशे में है. वीडियो में एक शख्स अल्कोहल पीता, तो दूसरा सिगरेट पीता नजर आ रहा है. इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने मोरल वैल्यूज पर सवाल उठाए हैं.;
आजकल इंस्टाग्राम पर कई वीडियोज वायरल होती हैं, जिन्हें देख यह सोचने पर मजबूर होना पड़ता है कि आखिर लोग किस ओर जा रहे हैं? ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जो कई सवाल खड़े करता है.
जोखन यादव नाम के एक यूजर ने बंद दरवाजों के पीछे हो रहे प्राइवेट मुजरा को दिखाया है , जिसमें कुछ लड़कों ने बार डांसर को अपना एंटरटेनमेंट करने के लिए घर पर बुलाया है. यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.
हाथों में शराब की बोतल और डांस
इस वीडियो में दो बास डांसर भोजपुरी गाने धारी कमर राजाजी पर डांस कर रही हैं. जहां उनके साथ दो लड़के हैं, जिनके हाथों में बियर की कैन है. चमचमाते लहंगा पहने दोनों डांसर नाच रही हैं, जबकि बेड पर बैठा एक शख्स डांसर की कमर पकड़ने की कोशिश कर रहा है.
20 लाख से ज्यादा व्यूज
यह वीडियो इतना ज्यादा वायरल हो रहा है कि सिर्फ दो दिन में इसे 20 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. केवल व्यूज ही नहीं वीडियो को जमकर शेयर और लाइक भी किया गया है. वहीं, इस वीडियो पर लोगों के मिक्स्ड रिएक्शन सामने आए हैं.
लोगों के रिएक्शन
इस वीडियो पर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन सामने आए हैं. जहां एक यूजर ने वीडियो की तुलना सोनागाछी के कुख्यात रेड-लाइट इलाके से की, जबकि दूसरे यूज़र ने कहा इसे हिलाओ, भाई!. वहीं, एक यूजर ने कमेंट करते हुए बार डांसर का रेट पूछा. जबकि दूसरे ने मज़ाक करते हुए कहा 'एक पौवा के बाद मेरे दोस्त.' इसके अलावा, एक यूजर ने कहा ' कुछ दिन बाद बेरोजगारी का रोना रोएंगे. बाप के पैसों पर ऐश करने वाले ये लोग.