राष्ट्रपति बहुत थक गई थीं... सोनिया गांधी के 'पुअर लेडी' वाले बयान पर बवाल, BJP हमलावर

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद में बजट सत्र के दौरान सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने भारत की आर्थिक प्रगति, रोजगार अवसरों और विकास परियोजनाओं पर जोर दिया. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने उनके अभिभाषण को लेकर आलोचना की, जहां सोनिया गांधी ने "पुअर लेडी" कहकर तंज कसा. इस बयान पर राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गईं.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 31 Jan 2025 3:36 PM IST

संसद का बजट सत्र शुरू हो चुका था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण में देश की प्रगति और सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार मिशन मोड में काम कर रही है, जिससे लोगों को लोन, बीमा और रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं.

राष्ट्रपति का अभिभाषण खत्म हुआ तो मीडिया ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से प्रतिक्रिया मांगी. पहले तो सोनिया गांधी ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया, लेकिन उनके और राहुल गांधी के बीच हल्की बातचीत होती दिखी. कुछ देर बाद सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को 'झूठे वादों से भरा' बताया. इस पर राहुल गांधी ने मजाक में कहा, 'बहुत बोरिंग था'. सोनिया गांधी ने हल्की मुस्कान के साथ जवाब दिया, 'पुअर लेडी... राष्ट्रपति आखिर में बहुत थक गई थीं'.

माफ़ी मांगे सोनिया गांधी

कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राष्ट्रपति का ऐसा अपमान अभूतपूर्व था. कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और उनके बेटे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के खिलाफ जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया, मैं कल्पना भी नहीं कर सकता. उनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है? उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए.

राहुल गांधी के सलाहकार हैं वामपंथी

केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि एक समय था जब कांग्रेस को राष्ट्रीय पार्टी माना जाता था. जब से राहुल गांधी ने सत्ता संभाली है, उनके सभी सलाहकार जेएनयू के अति वामपंथी रहे हैं. यही कारण है कि उनकी सभी नीतियां और बयान सभी संवैधानिक पदों के प्रति अपमानजनक हैं. एक आदिवासी महिला, जो भारत की प्रथम नागरिक बन गई है, अपने भाषण के बारे में ऐसा कुछ कहेगी, इसकी कांग्रेस से अपेक्षा की जाती है.

माफ़ी मांगें सोनिया गांधी

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मैं सोनिया गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियों की निंदा करता हूं. हमारी राष्ट्रपति एक आदिवासी महिला हैं, कमजोर नहीं हैं. द्रौपदी मुर्मू उन्होंने देश और समाज के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है और उन्होंने जिस तरह का काम किया है उसकी वे कल्पना भी नहीं कर सकते. उन्हें उनसे माफी मांगनी चाहिए.

आदिवासी समुदायों से मांगें माफ़ी

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मैं और सभी बीजेपी कार्यकर्ता सोनिया गांधी द्वारा भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी के लिए 'बेचारी' बोलने पर कड़ी निंदा करता हूं. कांग्रेस पार्टी की घटिया और आदिवासी विरोधी प्रकृति को देखते हुए मैं मांग करता हूं कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रपति और भारत के आदिवासी समुदायों से बिना शर्त माफी मांगे.



Similar News