जो भारत को चोट पहुंचाएगा, वो मिटा दिया जाएगा, दाहोद में गरजे पीएम मोदी; पढ़ें भाषण की 10 बड़ी बातें
गुजरात दौरे पर पीएम मोदी ने दाहोद में इंजन प्लांट का उद्घाटन करते हुए आतंकवाद पर कड़ा संदेश दिया. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को बहनों के सम्मान की रक्षा बताया. कहा, सेना ने 22 मिनट में आतंकियों का सफाया कर दिखाया. साथ ही दाहोद को मैन्युफैक्चरिंग का प्रतीक और गुजरात को 100% विद्युतीकृत रेलवे नेटवर्क वाला राज्य बताया.;
जो भारत को चोट पहुंचाएगा, वो मिटा दिया जाएगा, दाहोद में गरजे पीएम मोदी; पढ़ें भाषण की 10 बड़ी बातेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका पहला राज्य दौरा है. सोमवार को वडोदरा पहुंचने के बाद उन्होंने दाहोद में 9000 हॉर्सपावर की क्षमता वाले इंजन प्लांट का उद्घाटन किया और एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरे ने जहां विकास योजनाओं को नई रफ्तार दी, वहीं आतंकवाद पर सरकार की नीति को भी और स्पष्ट कर दिया.
दाहोद की जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं था, बल्कि ये भारत की आत्मा और बहनों के सम्मान की रक्षा के लिए एक निर्णायक संदेश था. उन्होंने कहा कि देशवासियों ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसका अर्थ है आतंकियों को मिट्टी में मिलाना, और सेना ने 22 मिनट में वही कर दिखाया. आइये पढ़ते हैं पीएम मोदी ने क्या क्या कहा...
पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
- पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व है.
- आतंकवादियों ने 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती दी थी. इसलिए मोदी ने वही किया, जिसके लिए देशवासियों ने मुझे प्रधान सेवक की जिम्मेदारी दी है.
- उन्होंने कहा कि अगर कोई हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाने की कोशिश करेगा, तो उसका मिटना तय है. आतंकियों ने जो दुस्साहस किया, उसे 22 मिनट में समाप्त कर दिया गया. इसलिए OperationSindoor सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं है. ये हम भारतीयों के संस्कारों और हमारी भावनाओं की अभिव्यक्ति है.
- दाहोद में 9000 HP इलेक्ट्रिक इंजन फैक्ट्री का उद्घाटन करते हुए पीएम ने कहा कि यह देश की सबसे ताकतवर इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री में से एक है.
- 3 साल पहले जिस परियोजना का शिलान्यास हुआ था, उसमें अब पहला लोकोमोटिव बनकर तैयार हो चुका है. यह फैक्ट्री भारत की मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं का प्रतीक बन गई है.
- प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की कि गुजरात का पूरा रेलवे नेटवर्क अब पूर्ण रूप से विद्युतीकृत हो चुका है. यह रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है, जिससे ग्रीन एनर्जी और कम लागत वाले यातायात को बढ़ावा मिलेगा.
- पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब सिर्फ घरेलू जरूरतें नहीं, बल्कि वैश्विक बाजारों की भी आपूर्ति कर रहा है. भारत आज मोबाइल फोन, गाड़ियां, खिलौने, दवाइयां और रक्षा उपकरणों का भी निर्यात कर रहा है. उन्होंने दाहोद को "मेक इन इंडिया" की सफल प्रयोगशाला बताया.
- देश की तरक्की के लिए जो कुछ भी चाहिए, वो हम भारत में ही बनाएं, ये आज के समय की मांग है. भारत आज तेज गति से मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में आगे बढ़ रहा है. देश की जरूरत के सामान का निर्माण हो या फिर दुनिया के अलग-अलग देशों में हमारे देश की बनी हुई चीजों का export लगातार बढ़ रहा है.
- मोदी ने याद दिलाया कि 26 मई 2014 को उन्होंने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. उन्होंने कहा कि इन वर्षों में देश ने वे फैसले लिए जो पहले कभी सोचे भी नहीं गए थे. आत्मनिर्भर भारत अब सिर्फ सपना नहीं, बल्कि सशक्त यथार्थ बन चुका है.
- पीएम मोदी ने दोहराया कि अब भारत आतंकवाद के खिलाफ रक्षात्मक नहीं, आक्रामक रणनीति अपनाता है. उन्होंने कहा कि सीमापार 9 आतंकी ठिकानों को 22 तारीख को ट्रैक किया गया और 6 तारीख की रात को 22 मिनट में मिटा दिया गया.