सदन में जब TMC सांसद ने पीएम मोदी को टोका, प्रधानमंत्री ने ऐसे दिया जवाब; सोशल पर जमकर Viral हो रहा Video

लोकसभा में वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को ‘बंकिम दा’ कहकर संबोधित किया और टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने तुरंत आपत्ति जताई. भाषण के दौरान हुई यह छोटी-सी नोकझोंक सदन में चर्चा का विषय बन गई. पीएम ने हालांकि इसे सहजता से लिया और मजाकिया अंदाज में जवाब भी दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On : 8 Dec 2025 3:36 PM IST

लोकसभा में सोमवार को वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर विशेष चर्चा की शुरुआत हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रगीत के इतिहास, महत्व और आजादी की लड़ाई में उसकी भूमिका पर अपने विचार रखे, लेकिन उनके भाषण के बीच उस समय हल्का-फुल्का विवाद पैदा हो गया, जब उन्होंने बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को ‘बंकिम दा’ कहकर संबोधित किया और टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने तुरंत आपत्ति जताई.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें 

प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान हुई यह छोटी-सी नोकझोंक सदन में चर्चा का विषय बन गई. पीएम ने हालांकि इसे सहजता से लिया और मजाकिया अंदाज में जवाब भी दिया, जिस पर सदन में हल्की मुस्कान फैल गई. जिसका वीडियों अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

‘बंकिम दा’ कहने पर टीएमसी सांसद की आपत्ति

जब पीएम मोदी वंदे मातरम् और उसके रचयिता बंकिम चंद्र चटर्जी पर बोल रहे थे, तभी उन्होंने उन्हें स्नेहपूर्वक “बंकिम दा” कहा. यह सुनकर विपक्षी बेंच पर बैठे टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने तुरंत टोका और कहा "आप बंकिम दा कह रहे हैं. आपको बंकिम बाबू कहना चाहिए." सौगत रॉय का तर्क था कि किसी महान साहित्यकार या सांस्कृतिक व्यक्तित्व के लिए ‘दा’ जैसा अनौपचारिक शब्द उचित नहीं है.

पीएम मोदी ने दिया जवाब

टीएमसी सांसद की बात का सम्मान करते हुए पीएम मोदी ने तुरंत कहा "धन्यवाद, मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं. मैं बंकिम बाबू कहूंगा." इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में जोड़ दिया "मैं आपको दादा कह सकता हूं ना, या आपको इस पर भी आपत्ति है?" इस पर सदन में माहौल हल्का हो गया और कई सांसद मुस्कुरा उठे.

पीएम ने कहा कि “कांग्रेस ने वंदे मातरम् के टुकड़े कर दिए.” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने राजनीतिक कारणों से राष्ट्रगीत को कमजोर करने वाली नीतियां अपनाईं.

Similar News