मालदीव में भी शुरू हुआ RuPay कार्ड पेमेंट, पहले ट्रांजैक्शन के गवाह बने पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुइज्जू
राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा के दौरान भरोसा दिया कि उनके देश की मालदीव प्रथम नीति भारत के साथ उसके दीर्घकालिक संबंधों, विशेषकर सुरक्षा हितों के संदर्भ में पर कोई प्रभाव नहीं डालेगी.;
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारत आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मुलाकात की. पीएम मोदी से मुलाकात करने से पहले मुइज्जु ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी पत्नी साजिदा मोहम्मद भी उनके साथ थीं. राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का भवन में स्वागत किया.
इसके साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने अपने-अपने देश के मंत्रियों और प्रतिनिधिमंडल से एक-दूसरे का परिचय कराया. आज मालदीव में भी RuPay कार्ड पेमेंट की शुरुआत हो गई है. पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुइज्जू की मौजूदगी में पहला ट्रांजैक्शन किया गया.
राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा के दौरान भरोसा दिया कि उनके देश की मालदीव प्रथम नीति भारत के साथ उसके दीर्घकालिक संबंधों, विशेषकर सुरक्षा हितों के संदर्भ में पर कोई प्रभाव नहीं डालेगी. मुइज्जू ने कहा कि हमें विश्वास है कि अन्य देशों के साथ हमारे संबंध भारत के सुरक्षा हितों को कमजोर नहीं करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत की. जिसका वीडियो ANI ने जारी किया है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई लोग दिखाई दे रहे हैं.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने द्विपक्षीय यात्रा पर भारत आए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात की और विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुइज्जू की बातचीत 'हमारे मैत्रीपूर्ण संबंधों" को "नई गति" देगी. हालांकि मालदीव के राष्ट्रपति ने जून में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था, लेकिन यह उनकी भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा है. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने इस सप्ताह की शुरुआत में मुइज्जू की भारत यात्रा की घोषणा करते हुए कहा है कि इससे दोनों देशों के बीच सहयोग और लोगों के बीच मजबूत संबंधों को और गति मिलने की उम्मीद है.