'तुम टेंशन मत लो, मेलोनी को मैं देख लूंगा...', PM Modi और उर्सुला वॉन डेर लेयेन की जोड़ी देखकर सोशल पर आई मीम्स की बाढ़
PM Modi और उर्सुला वॉन डेर लेयेन तस्वीर सोशल पर काफी वायरल हो रही है. यूजर्स Giorgia Meloni का नाम लेकर काफी मीम्स शेयर कर रहे हैं.;
PM Modi-giorgia meloni
(Image Source: X/ @aayogi_the, @factlinenetwork, @1Man_commander )गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा मुख्य अतिथि रहे. कर्त्वय पथ पर दोनों ने भारतीय सेनाओं के शौर्य को देखा तो वहीं पीएम मोदी भी उर्सुला वॉन डेर लेयेन को बारीकी से समझाते हुए नजर आए. इस दौरान कैमरे की नजरें पीएम मोदी और उर्सुला वॉन डेर लेयेन पर ही थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर अब दोनों की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है.
वहीं सोशल पर यूजर्स भी तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं. जिनमें इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी का भी जिक्र किया जा रहा है. क्योंकि सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और मेलोनी की जोड़ी को हिट माना जाता है और दोनों की जोड़ी को मेलोडी नाम भी दिया गया है.
सोशल मीडिया पर सामने आई मजेदार पोस्ट
पीएम मोदी और उर्सुला वॉन डेर लेयेन की फोटो को लेकर अब सोशल मीडिया पर तरह की पोस्ट सामने आ रही है. @ladynationalist नाम के अकाउंट से पीएम मोदी और उर्सुला वॉन डेर लेयेन की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि “तुम टेंशन मत लो, मेलोनी को मैं देख लूंगा”
@Funbook_co_in नाम के अकाउंट से लिखा गया कि 'मुझे क्यों नहीं बुलाया ? मेलोनी के दिल पर क्या गुजरती होगी.'
@1Man_commander ने लिखा कि 'हमसे थोड़ा दूर रहिये, मेलोनी जी देख रही हैं सब.'
@aayogi_the नाम के अकाउंट से पोस्ट शेयर करके लिखा गया कि 'जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी को उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ देखने के बाद कहा: क्या यह एक राजनयिक मुलाकात थी या वैश्विक शक्ति-युगल का क्षण?'
@factlinenetwork नाम के अकाउंट से पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी की एक तस्वीर शेयर करके कैप्शन में लिखा गया कि 'मेलोनी ने मोदी को फोन किया, उन्हें फटकार लगाई और यूजीसी अधिनियम को वापस लेने को कहा.'