HOLLYWOOD साइन पर एक्ट्रेस Sydney Sweeney ने लटकाई ब्रा, सोशल पर बवाल मचा रहा वीडियो; हो सकती है कार्रवाई
Sydney Sweeney ने अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित ऐतिहासिक HOLLYWOOD साइन पर चढ़कर एक लॉन्जरी ब्रांड का प्रचार करते हुए ब्रा लटका दी.
Sydney Sweeney
मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री Sydney Sweeney एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म या वेब सीरीज नहीं, बल्कि एक विवादित ब्रांड प्रमोशन है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने उन्हें कानूनी पचड़े में डालने की आशंका बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि Sydney Sweeney ने अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित ऐतिहासिक HOLLYWOOD साइन पर चढ़कर एक लॉन्जरी ब्रांड का प्रचार किया.
इस घटना के सामने आने के बाद न सिर्फ सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है, बल्कि यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या मशहूर हस्तियों को प्रमोशन के नाम पर कानून तोड़ने की छूट मिलनी चाहिए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पूरा स्टंट बिना वैध अनुमति के किया गया, जिसके चलते Sydney Sweeney पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.
हॉलीवुड साइन पर लटकाई ब्रा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के अंधेरे में सिडनी स्वीनी हॉलीवुड के प्रतिष्ठित साइन पर चढ़ती नजर आ रही हैं. उनके हाथ में दर्जनों ब्रा को जोड़कर बनाई गई एक रस्सीनुमा चीज है. ऊपर पहुंचने के बाद वह इसी ब्रा-रस्सी को हॉलीवुड साइन के लेटर्स पर टांग देती हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक लॉन्जरी ब्रांड के प्रमोशन के लिए शूट किया गया था.
तेजी से वायरल हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर Sydney Sweeney का HOLLYWOOD साइन पर ब्रा लटकाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, सिडनी स्वीनी और उनकी टीम ने हॉलीवुड साइन के पास शूटिंग की अनुमति ली थी, लेकिन साइन को छूने या उस पर चढ़ने की इजाजत नहीं थी.
संरक्षित लैंडमार्क है हॉलीवुड साइन
हॉलीवुड साइन एक संरक्षित ऐतिहासिक स्थल है और यहां बिना अनुमति प्रवेश करना या किसी भी तरह की तोड़फोड़ करना गैरकानूनी माना जाता है. यही वजह है कि सिडनी स्वीनी की इस हरकत को लेकर अब कानूनी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है हालांकि, फिलहाल उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया है. लॉस एंजेलिस पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक कोई जांच शुरू नहीं की गई है.
पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियां
हॉलीवुड साइन पर चढ़ने या गैरकानूनी गतिविधि करने के मामलों में पहले भी कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. नियमों के तहत 1000 डॉलर तक का जुर्माना या 6 महीने तक की जेल की सजा हो सकती है. इस साइन का रखरखाव हॉलीवुड साइन ट्रस्ट करता है, जबकि हॉलीवुड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने इसे ट्रेडमार्क के रूप में रजिस्टर करा रखा है. हॉलीवुड साइन के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. यहां सर्विलांस कैमरे, मोशन सेंसर और करीब 8 फुट ऊंची बाउंड्री लगाई गई है, ताकि बिना अनुमति कोई अंदर न जा सके.





