28 फरवरी को बदल जाएगा आसमान का नजारा, जब एकसाथ दिखेंगे ये 7 ग्रह; फिर 15 साल बाद आएगा ये मौका
इस 28 फरवरी अंतरिक्ष में ऐसी घटना घटने वाली है, जो आम इनसानों को हैरान कर देने वाली है. दरअसल 28 फरवरी को 7 ग्रह एक साथ दिखाई देने वाले हैं. 7 ग्रह यानी शनि, बुध, नेपच्यून, शुक्र, अरुण, बृहस्पति और मंगल एक साथ दिखाई देने वाले हैं. आप भी यह नजारा देख सकते है. इसके लिए आपको ऐसी जगह जाना होगा जहां आसमान साफ और खुला हो लाइट कम हो.;
स्पेस की दुनिया आम इनसानों की समझ से परे है. वहीं जो इस दुनिया को जी रहे हैं, उनके लिए यहां होने वाली घटनाएं बेहद अहम होती है. लेकिन आम इनसानों के लिए हैरानी की बात होती है. ऐसे ही एक हैरान कर देने वाली घटना 28 फरवरी 2025 को होने वाली है. 28 फरवरी को आसमान का नजारा बदलने वाला है. इस नजारे को देखने का मौका शायद आपको फिर न मिले.
दरअसल 28 फरवरी को 7 ग्रह एक साथ दिखाई देने वाले हैं. 7 ग्रह यानी शनि, बुध, नेपच्यून, शुक्र, अरुण, बृहस्पति और मंगल एक साथ दिखाई देने वाले हैं. साइंटिस्ट ने इस घटना को दुर्ल्भ बताया है. इसे प्लैनेटरी परेड कहा जाता है. इसे कब देखा जा सकता है? किस समय इसे देखना सही रहेगा आज इसकी जानकारी हम आपको देने आए हैं. आइए जानते हैं.
इस परेड को देखने का सही समय क्या है?
अगर आप भी ग्रहों की परेड को देखना चाहते हैं, तो आपको सूर्यअस्त का इंतजार करना होगा. शाम सूर्यस्त के 45 मिनट बाद 7 ग्रहों की इस परेड को देख पाएंगे. बस इसके लिए आपको किसी ऐसी जगह जाने की जरूरत होगी जहां खुला आसमान दिखाई दे और पॉल्यूशन का लेवल भी काफी कम हो इस दौरान उस जगह वेदर कैसा है इसका भी ध्यान आपको रखना होगा. मौसम का ध्यान रखना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि यदि आसमान में बादल हुए तो संभव है कि आप इस नजारे को नहीं देख पाएंगे.
दो बार देखने का मिलेगा मौका
इस अद्भुत नजारे को देखने का मौका आपको एक दिन में दो बार मिलने वाला है. पहला सूरज उगने से पहले और दूसरा सूर्यअस्त होने से पहले आप इसे देख सकते हैं. वहीं साल 2025 के बाद ऐसा नजारा 15 सालों के बाद यानी 2040 में फिर से देखने को मिलेगा. यानी अगर दोबारा कभी इस नजारे को देखने के लिए 2040 तक का इंतजार करना पड़ेगा.
इन शहरों में देख पाएंगे ये नजारा
भारत में रहने वाले लोग ये नजारा मेन सिटी जैसे दिल्ली, मुंबई, जयपुर, लखनऊ, नोएडा, पुणे, अहमदाबाद, इंदौर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, गुवाहाटी और गंगटोक जैसे शहर में देख सकते हैं. ध्यान रहे कि आप बेहतरीन नजारा पाना चाहते हैं, तो आपको ऐसे इलाके में जाना होगा जहां लाइट नाम बराबर ही हो यानी अंधेरा ज्यादा हो और कम से कम पॉल्यूशन वाली जगह हो.