कोल्ड वेव से लोग परेशान, दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में कोहरे और ठंड का प्रकोप
मौसम विभाग ने कोहरे और कोल्ड वेव को लेकर चेतावनी जारी की है. रविवार 5 जनवरी को दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्का कोहरा छाया हुए है. हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार समेत अन्य राज्यों में सर्दी अपना कहर बरपा रही है.;
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. पहाड़ों में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. घने कोहरे के साथ ठंडी हवाएं चल रही है. लोगों को घर में बाहर निकलने में परेशानी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश होने के आसार हैं. इससे तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.
मौसम विभाग ने कोहरे और कोल्ड वेव को लेकर चेतावनी जारी की है. रविवार 5 जनवरी को दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्का कोहरा छाया हुए है. हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार समेत अन्य राज्यों में सर्दी अपना कहर बरपा रही है.
दिल्ली में घने कोहरे का अलर्ट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड बढ़ती जा रही है. दिल्ली वालों को रोजाना घने कोहरे और ठंडी हवा में घर से काम पर जाने के लिए निकलना पड़ रहा है. गर्म कपड़े, टोपी और दस्ताना पहनने के बाद भी ठंड लग रही है. इस बीच मौसम विभाग ने रविवार को अधिकांश क्षेत्रों में धुंध और कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है. आज दोपहर में हवा की स्पीड धीरे-धीरे दक्षिण-पूर्व से बढ़कर 8-10 किलोमीटर प्रति घंटा होने का अनुमान है. जो कि शाम को कम होकर 6 किमी प्रति घंटा हो जाएगी. राजधानी के कई इलाकों में 5 जनवरी को आंशिक रूप में बादल छाए रहेंगे. विभाग ने बताया कि दिल्ली में 6 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ सकती है.
यूपी-बिहार में ठंड से बढ़ी ठिठुरन
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिले शीतलहर की चपेट में हैं. मेरठ बेहद घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है. शुक्रवार और शनिवार सुबह तक जीरो विजिबिलिटी देखने को मिली. रविवार को भी यूपी में कोहरे और ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. वहीं बिहार में शनिवार को न्यूनतम तापमान 19 जिलों का 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. धुंध की वजह से 25 उड़ानें भी रद्द कर दी गईं. प्रदेश में आने वाले दिनों में और ठंड बढ़ सकती है. राजस्थान में भी लोगों ठंड के प्रकोप का सामना कर रहे हैं. यहां पर पारा 6.4 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है.
हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट
पहाड़ों राज्यों में बर्फबारी की वजह से ठंड बढ़ गई हैं. कई इलाकों में तापमान माइनस में पहुंचने वाला है. हालांकि बीते कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश के शिमला में आसमान साफ नजर आ रहा है. एक पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है, जिसके बाद प्रदेश में 5 से 7 जनवरी तक भारी बर्फबारी और बारिश होने का अनुमान है. उत्तराखंड में जनवरी की शुरुआत में दिन का औसत तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था.