दिल्ली-NCR समेत ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, घने कोहरे से परेशान हुए लोग, तेज हुई सर्द हवाएं
देश भर में अगले कुछ दिनों तक मौसम की स्थिति ऐसे ही बनी रहेगी. इसलिए लोगों को सर्दी का सितम और झेलना पड़ सकता है. वहीं पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है. शनिवार 11 जनवरी की सुबह 6.30 बजे IGI एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 400 मीटर दर्ज की गई. रात के समय फ्लाइट्स का परिचालन भी प्रभावित हुआ.;
Weather Update: दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम अपना कहर प्रकोप दिखा रहा है. शनिवार 11 जनवरी की सुबह घने कोहरे और ठंडी हवाओं के साथ हुई. यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में ठंड बढ़ती जा रही है.
मौसम विभाग के अनुसार, देश भर में अगले कुछ दिनों तक मौसम की स्थिति ऐसे ही बनी रहेगी. इसलिए लोगों को सर्दी का सितम और झेलना पड़ सकता है. वहीं पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
दिल्ली में बढ़ी ठंड
राजधानी दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. इससे दिल्लीवालों को सर्दी की मार झेलनी पड़ रही है. अगले कुछ दिनों तक राजधानी में मौसम ऐसा ही बना रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में बारिश होने की भी संभावना है, जिसके चलते ठंड और बढ़ सकती है. शनिवार 11 जनवरी की सुबह 6.30 बजे IGI एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 400 मीटर दर्ज की गई. रात के समय फ्लाइट्स का परिचालन भी प्रभावित हुआ. सुबह 5.30 बजे तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बढ़ गया है.
इन राज्यों में जीरो विजिबिलिटी
आईएमडी के मुताबिक, उत्तर भारत इन दिनों में घने कोहरे और शीतलहर का सामना कर रहा है. सुबह और शाम के समय जीरो विजिबिलिटी देखने को मिल रही है, जिसके कारण सड़क पर गाड़ी चलाना मुश्किल हो गया है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हरियाणा के अग-अलग इलाकों में अभी मौसम ऐसा ही रहने वाला है. वहीं यूपी, दिल्ली, चंडीगढ़, ओडिशा, बिहार, राजस्थान, पंजाब, ग्वालियर में जीरो विजिबिलिटी रही. उत्तर पश्चिमी भारत में अगले 3 दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का अनुमान है, जबकि मध्य भारत में अगले 2 दिनों तक न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा.
अन्य राज्यों का हाल
पंजाब के अमृतसर में घना कोहरा और ठंड जारी है. राजस्थान के कई क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. बिहार के कई जिलों में पारा गिरने से घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. मुंबई में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 11 और 12 जनवरी को बर्फबारी की चेतावनी जारी की है.