अमेरिका की भी नहीं सुनता पाकिस्तान! 4 घंटे में ही सीजफायर का किया उल्लंघन, फिर से कर रहा गोलाबारी और ड्रोन से हमला
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम समझौते के महज चार घंटे बाद ही पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर तोड़ दिया. जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी गोलाबारी की गई और बारामूला में संदिग्ध ड्रोन विस्फोट हुआ. सीमा पर तनाव फिर बढ़ गया है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.;
Pakistan Ceasefire Violation: भारत और पाकिस्तान के बीच बीते 86 घंटों तक चला युद्ध शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर समझौते के साथ समाप्त हो गया. दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद युद्धविराम पर सहमति बनी, जिससे सीमावर्ती इलाकों में कुछ देर के लिए शांति लौटी. हालांकि, यह शांति ज्यादा देर टिक नहीं सकी और चार घंटे के भीतर ही पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन कर दिया.
शनिवार रात को पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी गोलाबारी की गई. सीमा पार से की जा रही उकसावे भरी गतिविधियों में तेजी देखने को मिली है. खासतौर पर अखनूर, राजौरी और आरएसपुरा सेक्टरों में तोपखाने से हमले किए गए. इन हमलों में भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया, जिससे लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है.
इसके अलावा, कश्मीर के बारामुला जिले में एक संदिग्ध ड्रोन देखा गया, जिसके बाद वहां एक धमाका हुआ. ड्रोन हमले की आशंका से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. साथ ही, जम्मू के पलनवाला सेक्टर में भी पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. लगातार हो रही इन घटनाओं से स्पष्ट है कि पाकिस्तान की ओर से शांति के संकेतों के बावजूद तनाव बरकरार है और भारत को सीमा पर चौकसी बनाए रखनी होगी.
श्रीनगर में एक के बाद एक 5 धमाके
श्रीनगर में शनिवार देर रात लगातार 4 से 5 जोरदार धमाके सुने गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, जम्मू के सांभा सेक्टर में सुरक्षा बलों ने खतरे के सायरन बजाए, जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं. श्रीनगर में स्थित सेना मुख्यालय के पास सुरक्षाबलों ने चार ड्रोन को मार गिराया. आशंका जताई जा रही है कि इन ड्रोन के ज़रिए गोपनीय ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश थी. घटना के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
सीजफायर के उल्लंघन पर भड़के उमर अब्दुल्ला
पाकिस्तान के सीजफायर के उल्लंघन करने पर सीएम उमर अब्दुल्ला भड़क उठे. उन्होंने कहा- आखिर संघर्ष विराम का क्या हुआ? श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं.
ट्रंप ने किया था सीजफायर का एलान
इससे पहले, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर का एलान किया था. उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है.