OYO Means Open! मेट्रो स्टेशन से LIVE रोमांस देख बोले लोग- हम लोगों का मम्मी पापा जानता है...
सोशल मीडिया पर एक OYO होटल के कमरे का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें एक कपल अपनी प्राइवेसी में इतना खो गया कि दरवाजा बंद करना ही भूल गया. मामला तब और दिलचस्प हो गया जब वह कमरा मेट्रो स्टेशन के सामने था और बाहर खड़े लोगों को अंदर का नज़ारा साफ दिख रहा था. मेट्रो स्टेशन से एक लड़के ने चिल्लाकर कहा – “भाई, गेट बंद कर ले!” इसके बाद कपल ने दरवाजा बंद तो किया, लेकिन तब तक फ्री शो पूरा हो चुका था.;
सोशल मीडिया पर रोजाना कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता है जो या तो लोगों को हंसा देता है या फिर चर्चा का विषय बन जाता है. अब इसी कड़ी में एक और वीडियो ने इंटरनेट की गलियों में हलचल मचा दी है और इस बार मामला OYO से जुड़ा है. अब OYO नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में बहुत कुछ चलने लगता है, लेकिन यहां हम आपको OYO की परिभाषा समझाने नहीं आए हैं. बात उस वायरल वीडियो की है, जिसमें एक कपल की छोटी सी लापरवाही सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी ‘बेइज्जती’ का सबब बन गई. दरअसल, कपल OYO के कमरे में तो गया लेकिन प्यार में इतना खो गया कि कमरे का दरवाजा बंद करना ही भूल गया. और जब कमरा मेट्रो स्टेशन के ठीक सामने हो, तो समझ लीजिए... पूरा रोमांटिक मूड बन जाता है एकदम पब्लिक शो!
ओपन रोमांस, ओपन गेट और ओपन एंटरटेनमेंट!
हुआ यूं कि एक कपल OYO के कमरे में गया. रोमांस का माहौल बना, लाइट्स ऑफ हुईं, लेकिन दरवाजा. भाई साहब, वो तो फुल ऑन ओपन था! और कमरा था एकदम मेट्रो स्टेशन के सामने. मतलब स्टेशन पर खड़ा हर बंदा अपने टिकट के साथ बोनस सीन का मज़ा ले रहा था. जैसे ही कपल रोमांस में खोया, मेट्रो स्टेशन पर एक बंदा चिल्लाया. भाई, गेट बंद कर ले! इतना सुनते ही कमरे में कपल की आंखें खुलीं और फौरन दरवाजा बंद किया गया. लेकिन तब तक आधा रोमांचक शो पब्लिक प्रीमियर हो चुका था.
इंस्टा पर मचा धमाल, मीम्स ने उड़ाया मज़ाक
वीडियो वायरल होते ही इंस्टाग्राम पर मीमबाजों की फौज एक्टिव हो गई. किसी ने लिखा 'OYO वालों को अब Netflix की टक्कर देनी चाहिए! तो कोई बोला – OYO - Only You Open! एक यूजर ने तो सुझाव दे दिया . अब कमरे में बुकिंग से पहले बकायदा लिखवाओ- 'गेट लगाना मत भूलना बाबू! वीडियो को शेयर किया गया है @mahiiii._.17 नाम के इंस्टा अकाउंट से, और अब तक लाखों लोग इस ओपन शो का मज़ा ले चुके हैं. तो अगली बार OYO जाएं, तो याद रखिए – रूम के दरवाज़े का बंद होना उतना ही ज़रूरी है, जितना प्यार में खो जाना! वरना मेट्रो वालों की सीटी और कैमरे, दोनों चालू हो जाते हैं.