Operation Sindoor: भोलारी से जैकबाबाद तक पाक में तबाही ही तबाही, 20% एयरफोर्स तबाह, 50 लाशें और खाक में तब्दील एयरबेस
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान के भीतर 12 से अधिक अहम ठिकानों पर सर्जिकल नहीं, रणनीतिक हमला किया. भोलारी एयरबेस पर स्क्वॉड्रन लीडर समेत 50 से ज्यादा पाक सैनिक मारे गए, कई F-16 और JF-17 खाक हुए. भारत की स्पेस, साइबर और इलेक्ट्रॉनिक ताकत ने पाक का संचार ढांचा ढहा दिया. वीडियो सबूत और अंतरराष्ट्रीय ब्रीफिंग से भारत ने वैश्विक समर्थन भी जुटाया.;
भारत के "ऑपरेशन सिंदूर" ने न सिर्फ पाकिस्तान की ज़मीन हिला दी, बल्कि उसकी एयरफोर्स की रीढ़ भी तोड़ दी. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना द्वारा किए गए सटीक और घातक हमलों में पाकिस्तान एयरफोर्स की करीब 20% सैन्य संरचना पूरी तरह नष्ट हो गई, जिसमें कई F-16 और JF-17 लड़ाकू विमान भी शामिल हैं.
भारतीय हमले जवाबी कार्रवाई के रूप में किए गए, जब पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों और नागरिक क्षेत्रों को ड्रोन और मिसाइल से निशाना बनाने की कोशिश की. इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भीतर 12 से ज्यादा अहम ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिनमें सर्गोधा, भोलारी, नूर खान, रफीकी, मुरिद, जैकबाबाद और स्कर्दू जैसे एयरबेस शामिल हैं.
भोलारी एयरबेस पर कहर
सिंध प्रांत के भोलारी एयरबेस पर हुए एक बड़े हमले में स्क्वॉड्रन लीडर उस्मान यूसुफ और 4 एयरमैन समेत कुल 50 से अधिक पाकिस्तानी मारे गए. दर्जनों एयरक्राफ्ट पूरी तरह खाक हो गए.
सैटेलाइट तस्वीरें कर रहीं बर्बादी की पुष्टि
जैकबाबाद के शाहबाज एयरबेस पर हमले की पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीरों ने तबाही की असली तस्वीर दुनिया के सामने रख दी. विस्फोटों के बाद चारों ओर फैला मलबा और जले हुए हैंगर साफ दर्शा रहे हैं कि हमला कितनी गहराई तक किया गया.
LoC पर भी पाक को भारी नुकसान
पाकिस्तानी सेना की अग्रिम चौकियों और आतंकी बंकरों को भी निशाना बनाया गया. भारतीय सेना के क्रॉस-फायर में पाक आर्मी के करीब 35-40 जवान मारे गए. भारत ने बार-बार चेतावनी दी थी, और इस बार जवाब शब्दों से नहीं, मिसाइलों से दिया गया.
वीडियो सबूत जारी
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर के वीडियो सबूत जारी किए, जिनमें पाकिस्तान के नष्ट किए गए ड्रोन, मिसाइल और बर्बाद हुए एयरबेस दिखाए गए हैं. यह दुनिया को भारत की सैन्य क्षमता और जवाब देने की ताकत दिखाने के लिए था.
70 देशों को दी गई ब्रीफिंग
डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा ने 70 देशों के विदेशी सैन्य अधिकारियों को ऑपरेशन सिंदूर की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैसे इंटेलिजेंस, टेक्नोलॉजी और संयुक्त ऑपरेशन्स के ज़रिए भारत ने उच्च स्तरीय सैन्य लक्ष्य हासिल किए.
स्पेस, साइबर और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर में भी पाक चित
IDS की ओर से जारी बयान के मुताबिक, भारत की नॉन-काइनेटिक (अहिंसात्मक तकनीकी) ताकत, जैसे स्पेस, साइबर और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर, ने पाकिस्तान के संचार और निगरानी तंत्र को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया.
झूठे पाक नैरेटिव को किया ध्वस्त
लेफ्टिनेंट जनरल राणा ने बताया कि कैसे पाकिस्तान की झूठी प्रोपेगेंडा मशीनरी को भारत की 'Whole of Nation' अप्रोच ने न केवल एक्सपोज किया, बल्कि तुरंत इंटरनेशनल स्तर पर बेनकाब भी किया.