ओडिशा में नदी किनारे गई महिला पर टूट पड़ा मगरमच्छ, कपड़े धोने गई और.... कैमरे में कैद हुआ डरावना मंजर
Odisha Viral Video: जाजपुर जिले के कांटिया गांव में सोमवार को एक महिला को मगरमच्छ ने खरसोत्रा नदी में खींच लिया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. महिला जैसे ही नदी में उतरी, एक मगरमच्छ ने अचानक हमला किया और उसे पानी में खींच लिया. स्थानीय प्रशासन ने नदी के पास रहने वाले लोगों से सतर्क रहने और नदी में न जाने की अपील की है.;
Odisha Viral Video: ओडिशा से दहशत फैलाने वाला मामला सामने आया है. एक महिला नदी में थी और मगरमच्छ उसे खिंचकर ले गया. जाजपुर जिले के कांटिया गांव में सोमवार (6 अक्टूबर) को एक महिला को मगरमच्छ ने खरसोत्रा नदी में खींच लिया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.
यह घटना बोडू पंचायत के बारी ब्लॉक में घटी. 55 साल की सौदमिनी महाला नदी में कपड़े धोने गई थीं. महिला जैसे ही नदी में उतरी, एक मगरमच्छ ने अचानक हमला किया और उसे पानी में खींच लिया.
ये भी पढ़ें :तालाब किनारे 'हल्का होने' गया शख्स, मगरमच्छ ने नोच डाला पूरा हाथ, चारों ओर खून ही खून
दहशत में लोग
स्थानीय लोगों ने बताया कि हम सौदमिनी महाला की मदद के लिए दौड़े लेकिन वे उसे बचा नहीं पाए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें मगरमच्छ महिला को नदी में खींचते हुए दिखाई दे रहा है.
वन विभाग ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचित किया. फिर अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चला.
स्थानीय प्रशासन ने नदी के पास रहने वाले लोगों से सतर्क रहने और नदी में न जाने की अपील की है. बता दें कि कुछ महीने पहले भी इसी स्थान पर एक बकरे को मगरमच्छ खींचा कर ले गया था, जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. वन अधिकारियों ने बताया कि नदी के संवेदनशील क्षेत्रों में डर का माहौल है. इसलिए जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे जिससे ऐसे हमलों से बचा जा सके.
घर में घुसा 6 फीट लंबा मगरमच्छ
हाल ही में राजस्थान के कोटा स्थित एक घर में छह फीट लंबा मगरमच्छ एक घर में घुस आया, जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई. मगरमच्छ के घर में घुसने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू ऑपरेशन में लगभग दो घंटे का समय लगा, क्योंकि मगरमच्छ ने खुद को घर के अंदर छिपा लिया था और उसे पकड़ने में कठिनाई हो रही थी.
2 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
वन विभाग की टीम ने 2 घंटे की कोशिश के बाद मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. स्थानीय निवासियों का मानना है कि यह मगरमच्छ पास की नदी से आकर घर में घुसा होगा. वन विभाग ने इस घटना के बाद लोगों से सतर्क रहने और ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत देने की अपील की है. राजस्थान में मानसून के दौरान अक्सर इस तरह के मामले सामने आते हैं. नदी का जलस्तर बढ़ने से ये जानवर आवासीय क्षेत्रों में आ जाते हैं.