Payal Gaming ही नहीं इंफ्लुएंसर Sweet Zannat भी हो चुकी हैं 19 मिनट MMS कांड का शिकार, VIDEO ने सोशल पर मचाया था बवाल

Payal Gaming का हाल ही में कथित प्राइवेट वीडियो वायरल हुआ था. बाद में खुद पायल ने बताया कि वह वीडियो फेक है. पायल ही नहीं, इससे पहले मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Sweet Zannat का नाम भी कथित 19 मिनट के MMS वीडियो कांड से जुड़ चुका है. जैसे ही इस वीडियो को लेकर दावे सामने आए, सोशल प्लेटफॉर्म्स पर हड़कंप मच गया और मामला देखते-ही-देखते ट्रेंड करने लगा था.;

( Image Source:  instagram-@sweet_zannat_12374 and @payalgamingg )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 18 Dec 2025 8:00 PM IST

सोशल मीडिया की दुनिया में एक वीडियो मिनटों में किसी को स्टार बना देता है, तो कभी वही वीडियो किसी की पहचान पर सवाल खड़े कर देता है. हाल के दिनों में कुछ ऐसा ही हुआ जब मशहूर गेमिंग इंफ्लुएंसर Payal Dhare, जिन्हें लोग Payal Gaming के नाम से जानते हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

अचानक एक कथित Dubai MMS लीक वीडियो विवाद के चलते चर्चा में आ गईं. इस वीडियो को पहले पायल गेमिंग से जोड़ा जाने लगा, लेकिन फिर पायल ने खुद सामने आकर बताया कि वह वीडियो फेक एआई से बना है. पायल गेमिंग पहली नहीं हैं, जिनके साथ यह घटना हुई हो. इससे पहले 19 मिनट और 34 सेकंड का वीडियो वायरल हुआ था. कहा गया था कि इसमें दिखने वाली लड़की इंफ्लुएंसर स्वीट जन्नत है.

Payal Gaming का कथित Dubai MMS लीक

Payal Gaming का नाम तब सुर्खियों में आया जब सोशल मीडिया पर एक कथित निजी वीडियो वायरल होने लगा. इसे भड़काऊ नाम देकर अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया और दावा किया गया कि वीडियो में दिखने वाली लड़की Payal हैं. बिना किसी पुष्टि के, लोग वीडियो को आगे बढ़ाने लगे और सवालों की बाढ़ आ गई. लगातार बढ़ते शोर के बीच Payal ने आखिरकार इस पूरे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने साफ किया कि वायरल किया जा रहा वीडियो उनसे जुड़ा नहीं है और इस तरह की अफवाहें उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश हैं. Payal का यह बयान सामने आते ही उनके फैंस ने उनका समर्थन करना शुरू कर दिया.

Payal से पहले Sweet Zannat का कथित वायरल MMS

Payal Gaming से पहले ही एक और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Sweet Zannat भी इसी तरह की अफवाहों का शिकार बनी थीं. उनके नाम से एक 19 मिनट और 34 सेकंड का वीडियो  वायरल किया गया, जिसे लेकर उन्हें कई दिनों तक ऑनलाइन ट्रोलिंग और मानसिक दबाव का सामना करना पड़ा. आखिरकार Sweet Zannat ने एक वीडियो जारी कर साफ शब्दों में इन दावों को गलत बताया. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रही लड़की उनसे अलग है. उन्होंने शक्ल-सूरत और बोलचाल के फर्क की ओर भी इशारा किया, ताकि लोग सच्चाई समझ सकें.

कौन है पायल गेमिंग?

Payal Dhare ऑनलाइन की दुनिया में पायल गेमिंग के नाम से मशहूर है. वह भारतीय गेमिंग कम्युनिटी (IGC) की सबसे फेमस और चर्चित महिला कंटेंट क्रिएटर्स में गिनी जाती हैं. पायल S8UL Esports के साथ बतौर कंटेंट क्रिएटर और स्ट्रीमर जुड़ी हुई हैं. उनकी पहचान खास तौर पर BGMI स्ट्रीमिंग से बनी है, लेकिन बीते कुछ समय से वह अन्य गेम्स के साथ-साथ लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट कंटेंट पर भी एक्टिवली काम कर रही हैं, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इंस्टाग्राम पर पायल के लाखों में फॉलोअर्स हैं.



Similar News