समय से पहले क्यों उत्तर भारत में आई शीत लहर? दोपहर गर्मी और रात में ठंड का होता है एहसास

दिसंबर के मौसम में सर्दी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. दरअसल सुबह की शुरुआत से ही लोगों को कंपकंपाती ठंड का एहसास होना शुरू हो जाता है. हालांकि ऐसा दोपहर में नहीं होता. लेकिन शाम आते-आते एक बार फिर से वहीं ठिठुरन लोगों को महसूस होती है. लेकिन आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? आइए जानते हैं.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 13 Dec 2024 6:17 PM IST

पूरे उत्तर भारत में शीत लहर की स्थिति आम तौर पर दिसंबर के बीच में शुरू होती है और जनवरी तक रहती है.  ठंडी रातों और गर्म दिनों के साथ-साथ शुरुआती शुरुआत का क्या कारण है?दिसंबर के महीने से सर्दी में लोगों को ठिठुरन का एहसास होना शुरू हो चुका है.

घरों में रजाई-कंबल निकलना और उसके साथ -साथ स्वेटर और गर्म कपड़े निकलना शुरू हो चुके हैं. पिछले दो तीन दिनों में इस सर्दी का एहसास और भी ज्यादा होने लगा है. दरअसल रविवार को जब हिमालच में पहली बर्फ पढ़ी थी. उस समय दिल्ली-एनसीआर के मौसम ने करवट ली और बारिश हुई.

सीजन का सबसे सर्द दिन

इसी तरह बारिश आने के बाद तेज हवा और सर्द मौसम का सिलसिला शुरू हुआ. वहीं बुधवार को भी मौसम कुछ कम नहीं था. पिछले सभी रिकॉर्डों को पार कर सीजन का सबसे सर्द दिन बना. वहीं दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हाल के दिनों में ठंड देखी गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 15 दिसंबर तक चंडीगढ़ में शीत लहर (कोल्ड वेव) के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

अचानक से क्यों बढ़ गया सर्दी का तापमान

अकसर ऐसा माना जाता है कि तापमान गिरता- बढ़ता है तो ठंड का एहसास होता है. यह बात सही भी है. लेकिन इसके साथ-साथ इसके पीछे का कारण हवा, धूप, नमी और मौसम की स्थिती पर भी निर्भर करता है. यानी अगर अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस है और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तो गुलाबी ठंड महसूस हो सकती है. लेकिन वहीं अगर मैक्सीमम टेंपरेचर 20 डिग्री हो जाए और मिनिमम 5 डिग्री तो ठंज ज्यादा महसूस होती है. अचानक बढ़ी हुई ठंड का भी ये ही कारण बताया जा रहा है.

रात में ज्यादा क्यों लगती है ठंड?

रात में दिन से अधिक ठंड लगती है. इसके पीछे का सीधा कारण मैक्सीमम और मिनिमम टेंपरेचर में अंतर से होता है. बता दें कि अधिकतम तापमान वो होता है जो किसी भी एक समय में सबसे ज्यादा होता है. वहीं न्यूनतम यानी मिनिमम टेंपरेचर वो होता है जो रात और सुबह के बीच सबसे कम होता है. वहीं धूप और सूरज की गर्मी के कारण भी सुबह कम ठंड का एहसास होता है. लेकिन रात में ऐसा होना मुंमकिन नहीं है. इसलिए रात में ज्यादा ठंड का एहसास होता है.

Similar News