भारत लाए जाएंगे नीरव मोदी और विजय माल्या! ब्रिटेन CPS ने तिहाड़ जेल किया दौरा, भगोड़े बिजनेमैन की सुरक्षा और...
Delhi: ब्रिटेन की क्राउन प्रोसेक्यूशन सर्विस (CPS) की एक टीम दिल्ली के तिहाड़ जेल का दौरा किया. जिसकी वजह से नीरव मोदी और विजय माल्या को भारत में वापस लाने और जेल में सुरक्षा को सुनिश्चित करना. यह कदम इसी उद्देश्य से उठाया गया कि विदेशी अदालतों को यह भरोसा दिलाया जा सके कि अगर दोषियों को भारत प्रत्यर्पित किया गया, तो उन्हें सुरक्षित और न्यायोचित व्यवस्था में रखा जाएगा.;
Nirav Modi & Vijay Mallya: भारत में करोड़ों का घोटाला करके भागे नीरव मोदी और विजय माल्या को वापस भारत लाने की तैयारी चल रही है. हाल ही में ब्रिटेन की क्राउन प्रोसेक्यूशन सर्विस (CPS) की एक टीम दिल्ली के तिहाड़ जेल गई, जहां उन्होंने कैदियों से बातचीत की और सुरक्षा सुविधाओं का जायजा लिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीरव और माल्या को भारत लाकर उनके खिलाफ घोटालों और अपराधों की जांच की जाएगी. केस से जुड़ी एक-एक चीजों को लेकर पूछताछ होगी. दोनों भगोड़े बिजनेसमैन को लेकर राजनीति भी होती है. खासकर विपक्ष सरकार पर हमला करता है कि क्यों उन्हें पकड़ा नहीं गया.
नीरव और माल्या को वापस लाने की तैयारी
अधिकारियों को इस दौरान आश्वासन मिला कि अगर जरूरत पड़ी, तो कैदियों को सुरक्षित रूप से अलग रखने के लिए जेल परिसर में एक विशिष्ट 'एन्क्लेव' बनाया जा सकता है. बता दें कि CPS ने यह दौरा जुलाई में किया थ. यह कदम इसी उद्देश्य से उठाया गया कि विदेशी अदालतों को यह भरोसा दिलाया जा सके कि अगर दोषियों को भारत प्रत्यर्पित किया गया, तो उन्हें सुरक्षित और न्यायोचित व्यवस्था में रखा जाएगा.
बता दें कि भारत के पास अब तक कुल 178 प्रत्यर्पण अनुरोध लंबित हैं, जिनमें से लगभग 20 यूनाइटेड किंगडम में रुके हुए हैं. इन मामलों में शामिल हैं- शराब कारोबारी विजय माल्या, हीरा व्यापारी निरव मोदी और कुछ हथियार तस्कर तथा खालिस्तानी संदिग्ध का भी नाम है.
गृह मंत्रालय का बयान
इस मामले को लेकर गृह मंत्रालय ने CPS टीम का यह दौरा भारत के लिए महत्वपूर्ण है. एक अधिकारी ने कहा कि जुलाई में आए इस चार सदस्यों की टीम में दो CPS एक्सपर्ट और ब्रिटिश उच्चायोग के दो अधिकारी शामिल थे. उन्होंने तिहाड़ हाई-सिक्योरिटी वार्ड का दौरा किया. साथ ही गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और जांच एजेंसियों के सीनियर ऑफिसर्स से बात की.
नीरव और माल्या पर क्या है आरोप?
नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को लगभग 13,600 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी का आरोप हैं. उन्होंने गैरकानूनी रूप से LoUs (Letters of Undertaking) का उपयोग करके भारी लोन लिया और यह पैसे अपनी कंपनियों में ट्रांसफर किए. उन्होंने इन फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर कई dummy companies के जरिए से धन की ट्रांसजेक्शन किया. साथ ही उन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने सबूत मिटाने का प्रयास किया, गवाहों को धमकाया और उनके ऊपर अपराध की साजिश रची गई.
विजय माल्या पर मुख्य रूप से Kingfisher Airlines से जुड़े लोनों के गबन (default) और कथित वित्तीय बेईमानी के आरोप हैं. उन पर 9,000 करोड़ रुपये से अचार महीने की जेल एवं जुर्माने की सज़ा सुनाई थीधिक का बैंक लोन चुराने, धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और षड्यंत्र रचने के आरोप हैं. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अदालत के आदेशों का उल्लंघन करने में अवमानना का दोषी पाया.