निकिता राव गोदिशाला मर्डर केस: अमेरिका में हत्या और भारत में गिरफ्तारी, गुमशुदगी की सूचना देकर आरोपी अर्जुन हुआ था फरार

Nikita Godishala Murder Case: अमेरिका में एक भारतीय महिला की सनसनीखेज हत्या के मामले में इंटरपोल के जरिए चलाया गया अंतरराष्ट्रीय तलाशी अभियान आखिरकार तमिलनाडु में समाप्त हो गया. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय महिला निकिता राव गोदिशाला की हत्या के आरोपी अर्जुन शर्मा को भारत में गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी पर अमेरिका में हत्या करने के बाद देश छोड़कर भारत भागने का आरोप है.;

( Image Source:  X/ @Density001 )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

Nikita Godishala Murder Case: अमेरिका में एक भारतीय महिला की सनसनीखेज हत्या के मामले में इंटरपोल के जरिए चलाया गया अंतरराष्ट्रीय तलाशी अभियान आखिरकार तमिलनाडु में समाप्त हो गया. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय महिला निकिता राव गोदिशाला की हत्या के आरोपी अर्जुन शर्मा को भारत में गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी पर अमेरिका में हत्या करने के बाद देश छोड़कर भारत भागने का आरोप है.

यह मामला तब और गंभीर हो गया था जब हत्या के बाद खुद आरोपी ने पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी और उसी दिन अमेरिका से भारत रवाना हो गया. अब गिरफ्तारी के बाद यह केस अंतरराष्ट्रीय अपराध और फरारी के बड़े उदाहरण के तौर पर देखा जा रहा है.

गुमशुदगी की शिकायत से शुरू हुआ शक

मैरीलैंड में रहने वाली 27 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी डेटा विश्लेषक निकिता राव गोदिशाला 2 जनवरी को लापता हो गई थीं. उनके पूर्व प्रेमी अर्जुन शर्मा ने हॉवर्ड काउंटी पुलिस से संपर्क कर दावा किया था कि उन्होंने निकिता को आखिरी बार नए साल की पूर्व संध्या पर देखा था. हालांकि, यह दावा जल्द ही संदेह के घेरे में आ गया. पुलिस जांच में सामने आया कि 26 वर्षीय अर्जुन शर्मा ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के उसी दिन अमेरिका छोड़कर भारत के लिए उड़ान भर ली थी.

अपार्टमेंट से मिला था निकिता का शव

शक गहराने के बाद पुलिस ने मैरीलैंड के कोलंबिया स्थित ट्विन रिवर्स रोड पर अर्जुन शर्मा के अपार्टमेंट के लिए तलाशी वारंट हासिल किया. 3 जनवरी को जब जांचकर्ता वहां पहुंचे, तो अपार्टमेंट के अंदर निकिता का शव बरामद हुआ. पुलिस के अनुसार निकिता के शरीर पर चाकू के कई घाव थे, जो एक हिंसक हमले की ओर इशारा करते हैं. इसके बाद मामले को औपचारिक रूप से हत्या के रूप में दर्ज किया गया और इसे घरेलू अपराध मानकर जांच आगे बढ़ाई गई.

अर्जुन शर्मा के खिलाफ हुआ था वारंट जारी

हॉवर्ड काउंटी पुलिस ने अर्जुन शर्मा के खिलाफ प्रथम और द्वितीय श्रेणी हत्या के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया. इसके बाद इंटरपोल की मदद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी तलाश शुरू की गई. सूत्रों के मुताबिक, इसी अभियान के तहत आरोपी को तमिलनाडु में हिरासत में लिया गया. हालांकि, गिरफ्तारी से जुड़ी विस्तृत आधिकारिक जानकारी की पुष्टि अभी की जानी बाकी है. हत्या के पीछे का मकसद भी फिलहाल जांच के दायरे में है.

Similar News