Live Coverage: नाकामी, बदइंतजामी और दोषी सरकार... NDLS भगदड़ पर भड़के तेजस्वी-मौतों का ज़िम्मेदार कौन?

शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची अफरातफरी में 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह घटना तब हुई जब एक स्पेशल ट्रेन की घोषणा के बाद भारी भीड़ इधर-उधर भागने लगी. दिल्ली पुलिस ने बताया कि दो ट्रेनों के एक ही नाम से यात्री कंफ्यूज हुए .;

Live Coverage
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 17 Feb 2025 6:02 PM IST

Live Coverage: स्टटे मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी.

अब तक के Top 5 Headlines-

  1. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत, दिल्ली पुलिस ने भगदड़ मामले की शुरू की जांच.
  2. प्रयागराज में तैनात अफसरों की कुंभ ड्यूटी 27 फरवरी तक बढ़ाई गई.

  3. NIA कोर्ट ने लोकेपुर बम विस्फोट मामले में एक आरोपी को ठहराया दोषी, सुनाई 10 साल की सजा.
  4. जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन मामले में FIR दर्ज, CCTV से हो रही एग्जिट गेट फांदने वालों की पहचान.
  5. अमेरिका से डिपोर्ट होकर आए दो युवकों को पटियाला पुलिस ने किया गिरफ्तार.

दिल्ली पुलिस ने NDLS भगदड़ में मरने वाले लोगों की लिस्ट जारी की है. मरने वाले 18 लोगों में से 9 बिहार के रहने वाले हैं.

  1. आहा देवी पत्नी रविन्दी नाथ निवासी बक्सर, बिहार | उम्र - 79 वर्ष
  2. पिंकी देवी पत्नी उपेंद्र शर्मा निवासी संगम विहार, दिल्ली | उम्र - 41 वर्ष
  3. शीला देवी पत्नी उमेश गिरी निवासी सरिता विहार, दिल्ली | उम्र - 50 वर्ष
  4. व्योम पुत्र धर्मवीर निवासी बवाना, दिल्ली | उम्र - 25 वर्ष
  5. पूनम देवी पत्नी मेघनाथ निवासी सारण, बिहार | उम्र - 40 वर्ष
  6. ललिता देवी पत्नी संतोष निवासी परना, बिहार | उम्र - 35 वर्ष
  7. सुरुचि पुत्री मनोज शाह निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार | उम्र - 11 वर्ष
  8. कृष्णा देवी पत्नी विजय शाह निवासी समस्तीपुर, बिहार | उम्र - 40 व
  9. विजय साह पुत्र राम सरूप साह निवासी समस्तीपुर, बिहार | उम्र - 15 वर्ष
  10. नीरज पुत्र इंद्रजीत पासवान निवासी वैशाली, बिहार | उम्र - 12 वर्ष
  11. शांति देवी पत्नी राज कुमार मांझी निवासी नवादा, बिहार | उम्र - 40 वर्ष
  12. पूजा कुमार पुत्री राज कुमार मांझी निवासी नवादा, बिहार | उम्र - 8 वर्ष
  13. संगीता मलिक पत्नी मोहित मलिक निवासी भिवानी, हरियाणा | उम्र - 34 वर्ष
  14. पूनम पत्नी वीरेंद्र सिंह निवासी महावीर एन्क्लेव | उम्र - 34 वर्ष
  15. ममता झा पत्नी विपिन झा निवासी नांगलोई, दिल्ली | उम्र - 40 वर्ष
  16. रिया सिंह पुत्री ओपिल सिंह निवासी सागरपुर, दिल्ली | उम्र - 7 वर्ष
  17. बेबी कुमारी पुत्री प्रभु साह निवासी बिजवासन, दिल्ली | उम्र - 24 वर्ष
  18. मनोज पुत्र पंचदेव कुशवाह निवासी नांगलोई, दिल्ली | उम्र - 47 वर्ष
Live Updates
2025-02-16 12:46 GMT

ये लाइव ब्लॉग समाप्त हो गया है. हम फिर कल नई खबरों को लेकर आपके साथ लाइव ब्लॉग पर बने रहेंगे. आप स्टेट मिरर हिंदी पर लाइव ब्लॉग के जरिए ब्रेकिंग और बड़ी खबरों से जुड़े रहते हैं.

धन्यवाद

2025-02-16 12:46 GMT

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की हुई पुष्टि

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद सभी मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया और उनके शव परिजनों को सौंप दिए गए. मृतकों में से पांच का पोस्टमार्टम राम मनोहर लोहिया अस्पताल, दस का मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज और तीन का लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में कराया गया. आरएमएल अस्पताल में पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद दोपहर तक सभी शव परिजनों को सौंप दिए गए.

आरएमएल अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी, डॉक्टर पुलिन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सभी पांच मृतकों की मौत का कारण दम घुटना पाया गया है. उन्होंने बताया कि भगदड़ के दौरान ये लोग नीचे गिर गए और उनके ऊपर अन्य लोग गिरते चले गए, जिससे दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हो चुकी है.

2025-02-16 12:28 GMT

नाकामी, बदइंतजामी और दोषी सरकार... NDLS भगदड़ पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

लालू यादव के बेटे और तेजस्वी यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मचे भगदड़ को लेकर बिहार से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ' पूछ रहा देश, पूछ रहा बिहार.. इन मौतों का कौन ज़िम्मेदार?'

उन्होंने कहा, 'ये भीड़ नहीं श्रद्धालु हैं. सरकार और मीडिया उन्हें भीड़ भीड़ कह कर संबोधित करना बंद करे. सभी श्रद्धालुओं की सेवा, सुविधा और सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी सरकार की थी.

तेजस्वी यादव ने आगे कहा, 'ढोल नगाड़ा बजा कर जितना प्रचार में व्यस्त थी ये डबल इंजन सरकार इतना अगर मेले के इंतजाम में ध्यान दिया होता तो इतने श्रद्धालुओं के प्राण नहीं जाते. नाकामी और बदइंतजामी से गई जानों की दोषी सरकार हैं और इसकी माफी कहीं नहीं है। न जनता माफ करेगी और न ही गंगा मैया.'

2025-02-16 09:50 GMT

NDLS प्लेटफॉर्म नंबर 16 पहले 'प्रयागराज स्पेशल' और फिर चलेगी वंदे भारत

डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा ​​ने कहा, 'फिलहाल प्रयागराज स्पेशल प्लेटफॉर्म नंबर 16 से चलेगी और उसके बाद वंदे भारत चलेगी. रेलवे को उस शो का प्रबंधन करने दें, हम अपना काम करेंगे. हमारे पास यहां पर्याप्त तैनाती है.'

डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ​​ने आगे कहा, 'स्थिति की जांच के लिए रेलवे अधिकारियों ने एक उच्च स्तरीय आयोग नियुक्त किया है. जैसे ही हमें मृतक के बारे में सूचना मिली, जांच की कार्यवाही तुरंत शुरू हो गई. हमारी भूमिका जनता का समर्थन करना और यह सुनिश्चित करना है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.'

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन कुंभ के लिए प्रयागराज जाएगी और आगे बिहार जाएगी. सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट और तैनात है. 

2025-02-16 09:24 GMT

CM नीतीश के लिए बिहार के लोगों की जान की कीमत 2 लाख रुपये... NDLS भगदड़ पर प्रशांत किशोर

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने घटना को लेकर सीएम नीतीश कुमार समेत रेल प्रशासन पर निशाना साधा है. उन्होंने ये भी कहा कि

प्रशांत किशोर ने कहा, 'रेल प्रशासन और स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार है. मैं कई सालों से यह कह रहा हूं, जब भी दुनिया में कहीं ऐसी स्थिति बनती है, तो घायलों में बड़ी संख्या बिहार से होती है. नीतीश कुमार के लिए बिहार के लोगों की जान की कीमत 2 लाख रुपये है.'

दर्द-ए-भगदड़ की दास्तां

LNJP अस्पताल के शवगृह में लापता महिला की तलाश में पहुंचे उसके रिश्तेदार ने बताया, 'वह कल से लापता है. वह उस ट्रेन से महाकुंभ जा रही थी. वह बिना टिकट यात्रा कर रही थी. मैंने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.'

उन्होंने आगे कहा, 'अस्पताल के अधिकारी कह रहे हैं कि अंदर कोई और शव नहीं है, सभी शव रिश्तेदारों को सौंप दिए गए हैं. उसके साथ 4-5 और लोग भी हैं, लेकिन मैं किसी से संपर्क नहीं कर पा रहा हूं.'

ये भी पढ़ें :अलीगढ़ में बेहोश हुई लड़की, प्रयागराज में भीड़ को किया गया डायवर्ट... अन्य रेलवे स्टेशनों पर कैसे हैं हालात?

2025-02-16 08:42 GMT

दो ट्रेनों के एक ही नाम से यात्री हुए कंफ्यूज, दिल्ली पुलिस ने बताया कैसे मची स्टेशन पर भगदड़?

 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि आखिर भगदड़ कैसे मची? पुलिस का कहना है कि ये भगदड़ दो ट्रेनों के एक ही नाम के कारण हुई है. लोग अनाउंसमेंट के बाद कन्फ्यूज हो गए और भगदड़ मच गई.

दिल्ली पुलिस ने कहा, 'ट्रेनों की घोषणा को लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई. जांच में पाया गया कि भगदड़ दो ट्रेनों के नाम के एक ही होने के कारण हुई, जिनका नाम 'प्रयागराज' से शुरू होता है. प्रयागराज स्पेशल के प्लेटफॉर्म 16 पर आने की घोषणा से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई, क्योंकि प्रयागराज एक्सप्रेस पहले से ही प्लेटफॉर्म 14 पर थी.

उन्होंने आगे बताया कि जो लोग प्लेटफॉर्म 14 पर अपनी ट्रेन तक नहीं पहुंच पाए, उन्हें लगा कि उनकी ट्रेन प्लेटफॉर्म 16 पर आ रही है, जिसके कारण भगदड़ मच गई. इसके अलावा, प्रयागराज जाने वाली 4 ट्रेनें थीं, जिनमें से 3 देरी से चल रही थीं, जिससे भारी संख्या में भीड़भाड़ हो गई. 

2025-02-16 07:53 GMT

NDLS भगदड़ पर CM नीतीश का बड़ा एलान, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में हुई मौतों पर दुख जताया और मरने वालों और घायलों के लिए मुआवजे का एलान किया है.

सीएमओ के एक बयान में कहा गया, 'मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में मारे गए लोगों पर शोक व्यक्त किया है. वह इस घटना में बिहार के मूल निवासियों की मौत से बहुत दुखी हैं और उन्होंने मृतकों के तत्काल परिवार के सदस्यों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की मुआवजा देने की घोषणा की है.'

कौन जिम्मेदार? जांच कर रही दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ का जिम्मेदार कौन है? इसके तह तक जाने के लिए अब दिल्ली पुलिस अपने काम पर लग गई है. दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना की जांच शुरू कर दी है.

दिल्ली पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि जांच का नेतृत्व डीसीपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं.मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार, भगदड़ जैसी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा छह अतिरिक्त कंपनियों की आपूर्ति की गई. जांच के दौरान रेलवे के सीनियर अधिकारी IG आरपीएफ के साथ प्लेटफॉर्म 14 पर पहुंचे.

2025-02-16 07:32 GMT

ज़्यादातर शवों के सीने और पेट में थीं चोटें... NDLS भगदड़ पर RML हॉस्पिटल की रिपोर्ट

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी लोग महाकुंभ जा रहे थे.

घटना को लेकर आरएमएल अस्पताल के सूत्र ने बताया कि आरएमएल अस्पताल में लाए गए ज़्यादातर शवों के सीने और पेट में चोटें थीं और उन्हें दम घुटने की वजह से चोट लगी थी. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भगदड़ कितनी खतरनाक थी. रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि हादसे में मरने वाले कई लोगों की मौत दम घुटने से हुई है. 

रेलवे ने घटना के कारणों की जांच के लिए एक समिति गठित की है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्रधानमंत्री ने भी इसका संज्ञान लिया है.

2025-02-16 06:42 GMT

जिसने अपने मां-बाप, भाई-बहन, बच्चे और नाते-रिश्तेदार खोये... NDLS भगदड़ पर विपक्ष ने क्या कहा? 

सांसद और सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर सवाल उठाया.

अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली में महाकुंभ के चमत्कारी यंत्र की मृत्यु हृदयविदारक है. सरकार में बैठे लोगों को अलग-अलग नहीं एक उस परिवारवाले की तरह का अंतर होगा जो अपने मां-बाप, भाई-बहन, बच्चे और रिश्ते-नातेदार खोये हैं.

उन्होंने आगे कहा कि मृतकों के अवशेषों को उनके अवशेषों के सम्मान में राष्ट्रपति का ईमानदार इंतज़ाम किया जाए और स्मारकों को सर्वोत्तम उपचार उपलब्ध कराया जाए. भाजपा सरकार की मौत का सच छुपाने का पाप न करे.

बदइंतजामी के कारण गई जान - राहुल गांधी

राहुल गांधी ने भी सरकार को घेरते हुए कहा कि यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को जोड़ती है. बिना सावधानी के जा रहे रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्रियों की संख्या देखी गई, जहां सुरक्षा के इंतजाम सबसे अच्छे होने चाहिए थे. सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े.

उन्होंने आगे कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचाने से कई लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर बेहद विचित्र और व्यथित होने वाली है. शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और संकट के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं.

भगदड़ के बाद ऑपरेशन लीपा पोती चलाया गया - कांग्रेस

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी भगदड़ को लेकर सरकार की व्यवस्था पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि एक टोल फ्री फ़ोन नंबर क्यों जारी नहीं किया गया जिस से लोगों को अपने लापता अवशेषों की जानकारी मिल सके? जिन पर यह दुर्घटना घटी है, वहां की सोसायटी जनता की जानी चाहिए ताकि भगदड़ की पहली और बाद की घटनाओं से सुनिश्चित हो सके.

उन्होंने ये भी कहा, 'कल रात फिर एक भगदड़ मची... फिर लाचार आश्रम की प्रशिक्षक हुई... यह देश की राजधानी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुआ... सरकार को कभी इस बात की फिक्र नहीं है कि इनमें कैसे हलचल मचाई जाए. सरकार की हमेशा यही चिंता रहती है कि कैसे इन दुकानदारों की खबरों को पढ़ा जाए.भगदड़ के बाद ऑपरेशन लीपा पोती चलाया गया.

ये भी पढ़ें :'मैंने 15 शव खुद निकाले हैं साहब, 44 साल से हूं, इतनी भीड़..,' NDLS में मची भगदड़ पर कुली की आंखों देखी

2025-02-16 06:05 GMT

हम छपरा जा रहे थे, तभी अचानक... रो-रोकर पूनम देवी ने सुनाई आंखों देखी

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ ने सभी को हैरान कर रख दिया है. मृतक के परिजन शव लेने के लिए अस्पताल का चक्कर लगा रहे हैं. एक मृतक की रिश्तेदार पूनम देवी अपने रिश्तेदार का शव लेने एलएनजेपी अस्पताल के शवगृह पहुंचीं, जहां वह रो-रोकर घटना की आंखों देखी सुनाने लगी.

पूनम देवी ने कहा, 'अचानक घोषणा हुई कि ट्रेन प्लेटफॉर्म 14 पर आने वाली है. लोग भागने लगे और भगदड़ मच गई. मुझे सूचना मिली कि शव यहां रखे गए हैं इसलिए मैं अपने रिश्तेदार का शव लेने यहां आई हूं. हम छपरा, बिहार जा रहे थे... मुझे अपनी ट्रेन टिकट के बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही मुझे पता है कि मुझे किस ट्रेन में सवार होना था.'

एक प्रत्यक्षदर्शी तुषार ने बताया, 'जब मैं प्लेटफॉर्म पर गया तो देखा कि वहां बहुत भीड़ . अचानक मैंने देखा कि लोग बेहोश होकर सीढ़ियों से गिर रहे थे. वहां एक आदमी था जिसकी पत्नी और बेटी बेहोश पड़ी थीं.'

तुषार ने आगे कहा, 'हम उसकी बेटी को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया, लेकिन हमने उसके पिता को इसकी सूचना नहीं दी. बाद में उसे एलएनजेपी रेफर कर दिया गया...हम उसका शव लेकर अस्पताल पहुंचे.'

Similar News