NDLS भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद भी नहीं जागा रेलवे! हादसे के बाद अब कैसे हैं हालात?
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की जान के बाद भी रेलवे नहीं जागा है. आज भी लोग ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्कामुक्की करते और इमरजेंसी खिड़की से ट्रेन के अंदर घुसने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है;
NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 19 फरवरी की शाम को हुए भगदड़ में 18 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, लेकिन लगता है कि रेलवे ने इस हादसे से बिल्कुल भी सबक नहीं लिया है. ऐसा लग रहा है कि जैसे कुछ हुआ ही न हो. अभी भी स्टेशन पर भारी भीड़ है. ट्रेनों में चढ़ने के लिए धक्कामुक्की हो रही है. कई लोगों को इमरजेंसी खिड़की से भी ट्रेन के अंदर जाते हुए देखा गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर आई, लोग ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे. कुछ लोग भारी सामान को अपने सिर पर रख लिए तो कुछ लोग इमरजेंसी खिड़की से अंदर जाने की कोशिश करते हुए देखे गए.
मुश्किल से सांस ले पा रहे थे लोग
इससे पहले, 15 फरवरी की रात 8 से 9 बजे के बीच भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल हो गए. भीड़ इतनी थी कि लोगों को सांस लेने में मुश्किल होने लगी. लोग ट्रेन में चढ़ने के लिए एक-दूसरे के साथ मारपीट करने लगे और उनके ऊपर चढ़कर ट्रेन में घुसने लगे. ऐसे में जो लोग गिर गए, वे दोबारा नहीं उठ पाए. उनकी मौत हो गई.
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी उमड़ी भीड़
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी भीड़ उमड़ पड़ी है. प्लेटफॉर्म नंबर 11 और 12 पर लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है. प्लेटफॉर्म नंबर 11 से कुंभ स्पेशल ट्रेन प्रयागराज जाएगी.