'नेहा खलीफा थोड़ी तो शर्म करो', पहलगाम हमले पर नेहा सिंह राठौर की सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लगाई क्लास, बोले- देशी...

पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार की नीतियों को घेरने वाली लोकगायिका नेहा सिंह राठोर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. नेहा के बयानों को लेकर यूजर्स ने उनकी तुलना मिया खलीफा से करते हुए 'नेहा खलीफा’ कहकर तंज कसा. कई लोगों ने लिखा- ‘नेहा खलीफा थोड़ी तो शर्म करो’ और आरोप लगाया कि नेहा आतंकियों की बजाय सरकार पर सवाल उठाकर एजेंडा चला रही हैं.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 30 April 2025 6:17 PM IST

22 अप्रैल 2025 को हुए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया. इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जिसमें ज़्यादातर पर्यटक शामिल थे. इस वीभत्स घटना के बाद न केवल भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा, बल्कि देश के अंदर भी कई चर्चाएं और बहसें शुरू हो गईं. इस बीच चर्चित लोकगायिका और सोशल मीडिया एक्टिविस्ट नेहा सिंह राठौर अचानक ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं और उन्हें सोशल मीडिया पर ‘नेहा खलीफा’ कहकर ट्रोल किया जाने लगा. आखिर इसकी वजह क्या है?

दरअसल, नेहा सिंह राठौर ने पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट्स साझा किए, जिनमें उन्होंने सरकार की नीतियों, सुरक्षा चूक और केंद्र की कश्मीर नीति पर सवाल उठाए. उन्होंने लिखा कि जब सरकार को कश्मीर को 'स्वर्ग' बनाने का दावा करना था, तब वहां आतंकियों ने पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया. उनके कुछ पोस्ट्स को यूजर्स ने 'पीड़ितों के बजाए सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश" करार दिया.

 

यूजर्स ने क्यों ट्रोल किया नेहा सिंह राठौर को?

यहीं से शुरू हुआ विवाद. कई राष्ट्रवादी यूजर्स ने आरोप लगाया कि नेहा सिंह राठौर पहलगाम हमले के असली गुनहगारों यानी आतंकियों की बजाय भारतीय सुरक्षाबलों और सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही हैं. इसी नाराजगी के चलते ट्रोलर्स ने उनकी तुलना विवादित पूर्व एडल्ट स्टार और फिलिस्तीनी मूल की सोशल मीडिया एक्टिविस्ट मिया खलीफा से करनी शुरू कर दी. मिया खलीफा को भी अक्सर भारत विरोधी बयानों के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता रहा है. इसी पैटर्न पर नेहा सिंह राठौर को ‘नेहा खलीफा’ कहकर ट्रोल किया जाने लगा.

सोशल मीडिया पर 'नेहा खलीफा' के से मीम्स की बाढ़

ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर कई यूजर्स ने मीम्स और व्यंग्यात्मक पोस्ट्स के जरिए नेहा सिंह राठोर पर हमला बोला. कुछ ने लिखा, 'ये वही हैं जो आतंकियों की गलती नहीं देखेंगी, मगर सरकार पर उंगली उठाएंगी. तो कुछ ने तंज कसा, 'नेहा सिंह राठोर अब से नेहा खलीफा- एजेंडा वही, अंदाज नया. हालांकि, नेहा सिंह राठोर ने अभी तक इस ट्रोलिंग का कोई सीधा जवाब नहीं दिया है, लेकिन उनके समर्थक इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बता रहे हैं.

Similar News