सॉफ्ट ड्रिंक में मिलाया नशा, फिर 23 साल के शख्स ने डॉक्टर से रेप कर वीडियो किया लीक, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्‍ती

पुणे के एक 23 साल के शख्स ने 28 साल की डॉक्टर से सोशल मीडिया पर दोस्ती की. इसके बाद दोनों की मुलाकात हुई और फिर युवक ने सॉफ्ट ड्रिंक में नशा मिलाकर धोखे से महिला को दिया. फिर लॉज में उसका रेप किया. इतना ही नहीं, उसने यह सब कुछ रिकॉर्ड किया और फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.;

( Image Source:  AI: Representative Image )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 28 Oct 2025 6:58 PM IST

महिलाओं के साथ रेप के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पहले कहा जाता था कि लड़कियां बाहर सुरक्षित नहीं है, लेकिन अब यह परिभाषा भी बदल गई है. अब अपने ही लोग अपनी बहन, बेटी और दोस्तों का रेप कर देते हैं. ऐसा ही एक केस नवी मुंबई से सामने आया है. 

पुणे का रहने वाला 23 साल आनंद गेटी और 28 साल डॉक्टर की मुलाकात पिछले साल अप्रैल में सोशल मीडिया के ज़रिए हुई थी. दोनों की बातचीत धीरे-धीरे बढ़ी और विश्वास का रिश्ता बनने लगा. कुछ महीनों बाद, दोनों ने खारघर में मिलने का फैसला किया, लेकिन डॉक्टर को अंदाजा नहीं था कि यह मुलाकात उसकी जिंदगी का सबसे डरावना चैप्टर बन जाएगी. महिला के दोस्त ने उसके साथ नशे में जबरन रेप किया.

सॉफ्ट ड्रिंक में मिलाया नशा, फिर किया रेप

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मुलाकात के दौरान आनंद गेटी ने डॉक्टर के सॉफ्ट ड्रिंक में चुपचाप नशीला पदार्थ मिला दिया. बेहोशी की हालत में वह उसे सतारा के एक लॉज में ले गया. वहां, डॉक्टर की बेहोशी का फायदा उठाकर आनंद ने उसके साथ बलात्कार किया और पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया.

ब्लैकमेलिंग और धमकी

घटना के बाद आनंद ने डॉक्टर को बार-बार धमकाना शुरू कर दिया. उसने डॉक्टर से जबरन यौन संबंध बनाने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो वह वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा. डॉक्टर ने साहस दिखाया और उसका विरोध किया, लेकिन गेटी ने अपनी धमकी को अंजाम देते हुए वीडियो को ऑनलाइन शेयर कर दिया.

पुलिस में शिकायत और गिरफ्तारी

अपमान और डर के बावजूद, डॉक्टर ने हिम्मत दिखाई और खारघर पुलिस से संपर्क किया. वरिष्ठ निरीक्षक अजय कांबले ने पुष्टि की कि डॉक्टर की शिकायत पर आनंद गेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है.

Similar News