CRPF जवान को 'गंवार' कहने वाली महिला ने रोते-रोते मांगी माफी, बोली- छोटी बहन समझकर माफ कर दो
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो क्लिप ने पिछले दिनों देशभर में बवाल मचा दिया था, जिसमें एक महिला ने लोन रिकवरी के दौरान फोन पर सीआरपीएफ जवान को ‘गंवार’ कहकर अपमानित किया था. इस घटना ने सेना और सुरक्षाबलों के समर्थकों में गहरी नाराजगी पैदा कर दी थी. चौतरफा आलोचना और भारी विरोध के बीच अब उस महिला का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रोते-रोते जवान से माफी मांगते हुए कहती है कि उसे छोटी बहन समझकर माफ कर दिया जाए;
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप ने हंगामा मचा रखा है. यह क्लिप एक महिला और सीआरपीएफ जवान के बीच हुई फोन कॉल की थी. महिला का नाम अनुराधा वर्मा बताया गया और दावा किया गया कि वह मुंबई की एक निजी बैंक में काम करती है. कॉल के दौरान लोन रिकवरी की बातचीत शुरू हुई लेकिन कुछ ही सेकंड में बहस में बदल गई. बहस इतनी बढ़ी कि महिला ने जवान को गाली-गलौज करते हुए अपमानजनक शब्द कह दिए.
महिला ने जवान को गंवार तक कह दिया और यह भी कह डाला कि "तभी सेना में गया है." ये शब्द सिर्फ उस जवान को नहीं बल्कि पूरे सशस्त्र बलों को अपमानित करने जैसे थे. यही वजह रही कि जैसे ही यह क्लिप वायरल हुई, सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. देशभर में लोग गुस्से में आ गए और महिला की आलोचना शुरू हो गई. अब महिला ने अपनी बातों के लिए माफी मांगी है, जिसका ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रहा है.
जवान को अपमानित करने के बाद उठा तूफान
सीआरपीएफ जवान के लिए इस्तेमाल किए गए अपमानजनक शब्द सेना और जवानों की इज्जत पर चोट जैसे लगे. ऑडियो सामने आने के बाद सशस्त्र बलों में भी नाराजगी देखी गई. कई पूर्व सैनिकों और सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. लोगों ने कहा कि देश की सुरक्षा करने वाले जवानों के लिए इस तरह की भाषा बर्दाश्त से बाहर है. धीरे-धीरे यह विवाद इतना बढ़ गया कि महिला की पहचान और उसके कामकाज पर भी सवाल उठने लगे. सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि वह एचडीएफसी बैंक की कर्मचारी है. बैंक की छवि पर भी असर पड़ने लगा और मामला सुर्खियों में आ गया.
महिला ने रोते-रोते मांगी माफी
जब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था, तभी एक नया वीडियो सामने आया. इस वीडियो में वही महिला की आवाज सुनाई दी, जिसने जवान से फोन पर गलत भाषा का इस्तेमाल किया था. वीडियो में महिला कहती है कि 'मुझे नहीं पता उस समय क्या फ्रस्टेशन था, क्या गुस्सा था, फैमिली का प्रेशर या काम का प्रेशर था. मेरे जाने-अनजाने गलती हो गई. मेरा कोई इरादा फौजी भाइयों का दिल दुखाने का नहीं था.'
छोटी बहन समझकर माफ कर दें
महिला ने आगे कहा कि 'मेरे मुंह से गंदे शब्द निकले हैं जिन्हें मैं वापस नहीं ले सकती. हां, मगर माफी जरूर मांग सकती हूं. छोटी बहन समझकर ही मुझे माफ कर दीजिए. मेरा कोई इरादा नहीं था.