पत्नी से मिलने पहुंचा पति, फिर बहस के बाद अचानक सरेआम चाकू से रेत दिया गला, मौत से जंग लड़ रही महिला
ओडिशा के बालासोर से एक ऐसी खबर सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी का सरेआम चाकू से गला रेत दिया. दरअसल पति और पत्नी दोनों अलग रह रहे थे. फिर अचानक एक दिन पति मिलने पहुंचा और उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

ओडिशा के बालासोर जिले में गुरुवार की शाम एक ऐसी वारदात हुई जिसने वहां मौजूद लोगों को झकझोर कर रख दिया. चार बजे के करीब सड़क किनारे पति-पत्नी के बीच हो रही बहस अचानक खौफनाक मोड़ ले लेगी, किसी ने सोचा भी नहीं था. लेकिन कुछ ही मिनटों में बहस चीखों और खून से सनी सड़क में बदल गई.
पति ने अचानक चाकू निकालकर पत्नी का गला रेत डाला और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. घायल महिला को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है.
टूटी हुई शादी, अधूरी बातचीत
आरोपी शेख अमजद कट्टक का रहने वाला है. पत्नी से लंबे समय से अनबन चल रही थी और दोनों अलग-अलग रह रहे थे. रिश्ते को सुधारने की कोशिश थी या गुस्से का अंजाम, ये अब पुलिस की जांच का हिस्सा है. लेकिन गुरुवार को अमजद अपनी पत्नी से मिलने बालासोर पहुंचा. सड़क किनारे दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, लेकिन ये बातचीत धीरे-धीरे तेज बहस में बदल गई.
चाकू से रेता गला
लगभग 4:30 बजे अमजद ने अचानक चाकू निकाल लिया और पत्नी के गले पर वार कर दिया. घटना इतनी अचानक हुई कि सड़क पर मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए. महिला खून से लथपथ सड़क पर गिर गई. आसपास अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई.
जिंदगी और मौत के बीच जंग
घायल महिला को तुरंत बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया. लेकिन हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने तुरंत उसे कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहां डॉक्टरों की टीम उसकी जान बचाने की कोशिश कर रही है. महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है.
भीड़ का गुस्सा और पुलिस की कार्रवाई
वारदात के बाद आरोपी अमजद भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया. भीड़ ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर इस रिश्ते की कड़वाहट खूनखराबे तक कैसे पहुंच गई.
सवालों के घेरे में इंसानियत
बालासोर की इस घटना ने एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है कि निजी रिश्तों की टूटन और गुस्से का बोझ आखिर किस हद तक इंसान को हैवान बना सकता है. एक पल का आवेश कैसे पूरी जिंदगी को बदल देता है, ये घटना उसका सबसे डरावना उदाहरण बन गई है.