सोसाइटी की लिफ्ट में किया पेशाब फिर... कैमरे में कैद हुई Blinkit डिलीवरी एजेंट की शर्मनाक हरकत | Viral Video

Blinkit Delivery Agent: मुबंई में एक Blinkit क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के डिलीवरी कार्यकारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया. उसे सोसाइटी की इमारत के लिफ्ट में यूरिन करते कैमरे में रिकॉर्ड किया गया. सीसीटीवी रिकॉर्डिंग देखी, जिसमें एक व्यक्ति Blinkit जैकेट पहने हुए दिखा.;

( Image Source:  virarmerijaan )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 22 July 2025 11:20 AM IST

Blinkit Delivery Agent: ऑनलाइन क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Blinkit देश भर में अपनी सर्विस देता है. इससे लोगों को सामान लेने बाहर नहीं जाना पड़ता और 10 मिनट में ऑर्डर आ जाता है. अब इस कंपनी के एक डिलीवरी एजेंट का शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक सोसाइटी की लिफ्ट के अंदर पेशाब करते नजर आ रहा है.

वायरल वीडियो मुंबई में की एक बड़ी सोसाइटी का बताया जा रहा है. पालघर जिले के सीडी गुरुदेव बिल्डिंग का यह मामला है. शुक्रवार दोपहर कैमरे में डिलीवरी एजेंट को यूरिन करते देखा गया. इसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ.

लिफ्ट में किया पेशाब

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया है कि डिलीवरी एजेंट एक पार्सल बाएं हाथ में उठाए लिफ्ट में प्रवेश करता है. कैमरे की दाहिनी ओर फेस छुपाने की कोशिश करता है. वह अपनी पैंट खोलकर लिफ्ट की अगली गेट पर पेशाब कर देता है. कुछ लोगों को जब लिफ्ट में गंदी स्थिति नजर आई तो उन्होंने सीसीटीवी रिकॉर्डिंग देखी, जिसमें एक व्यक्ति Blinkit जैकेट पहने हुए दिखा.

पुलिस ने दर्ज किया केस

घटना के सामने आने के बाद लोग गुस्से में नजर आए. कुछ निवासियों ने सीधे Blinkit ऑफिस से संपर्क किया और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया. उसके खिलाफ विरार वेस्ट के बोलिंज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कर दी गई है. पुलिस ने घटना की पुष्टि की है और मामले की जांच जारी है.

वीडियो देख भड़के यूजर्स

Blinkit डिलीवरी एजेंट की इस हरकत को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स गुस्से में नजर आए. उन्होंने वीडियो की निंदा की. एक यूजर ने लिखा,वाह ब्लिंकिट क्या ब्रांडिंग बन गई है. दूसरे ने कहा, इसलिए हम जियो मार्ट से ऑर्डर करते हैं. तीसरे ने लिखा, जब तक इस व्यक्ति को गिरफ्तार करके दंडित नहीं किया जाता, तब तक ब्लिंकिट का बहिष्कार करें.

पहले एक ग्राहक को दी थी धमकी

इससे पहले Blinkit डिलीवरी एजेंट को लेकर दिल्ली के एक युवक ने बड़ा दावा किया था. उसने एक पोस्ट में शेयर किया कि डिलीवरी एजेंट की वजह से वह बहुत परेशान हुआ था. क्योंकि उसने मेरी पर्सनल डिटेल का गलत इस्तेमाल किया और फोन पर धमकी दी. उसने कहा मैं जानता हूं तुम कहां रहते हो? युवक ने अपनी बिल्ली के लिए खाना ऑर्डर किया था. एजेंट को दस बार बताने के बाद भी बार-बार घर का पता पूछ रहा था.

Similar News