Mumbai: 'मुझे नहीं पता मैं अपने भाई को...', हकीकत जान बड़े भाई के उड़े होश, कातिल पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार
मुंबई के नालासोपारा इलाके से मर्डर का एक मामला सामने आया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक पति की हत्या के बाद पत्नी ने घर में गड्ढा खोदकर उसे दफना दिया. फिर उसने टाइल लगाने के लिए पति के बड़े भाई यानी जेठ को फोन किया. घर में भाई के न होने का शक होने पर उसने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने जांच शुरू की और जो सामने आया वो हैरान कर देने वाला सच था. लापता शख्स की हत्या उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर की और घर में ही दफना दिया.;
मुंबई के नालासोपारा से एक शख्स के हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई है. चौंकाने वाली क्राइम स्टोरी में सस्पेंस, धोखा और हत्या की वो कहानी है जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी. मुंबई पुलिस के मुताबिक नालासोपारा इलाके में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की हत्या कर दी. उसे घर में ही मिट्टी खोदकर दफना दिया. हद तो तब हो गई कि जब कथित तौर पर अपने पति की हत्या करके दफनाने वाली महिला और उसके प्रेमी ने मृतक के बड़े भाई को दफनाने वाली जगह पर नई टाइल्स लगाने का काम सौंप दिया.
मुझे टाइल लगाने के लिए बुलाया था - बड़ा भाई
दरअसल, 34 वर्षीय अजय चौहान ने कहा, "मुझे नहीं पता था कि मैं अपने ही भाई को दफना रहा हूं." विजय चौहान की हत्या के बाद उसकी पत्नी गुड़िया देवी, जिसे चमन के नाम से भी जाना जाता है, ने अपने घर में गड्ढा खोदकर अपने पति को दफना दिया. गुड़िया ने कुछ दिन पहले अजय को फोन किया और बताया कि विजय गुस्से में घर से चला गया है. चार भाइयों में सबसे बड़े और दिहाड़ी मजदूर अजय ने कहा, "उसने मुझे बताया कि उनके घर की टाइलें पाइपलाइन में काम करने के लिए हटा दी गई थी और मुझे उसे ठीक करने के लिए बुलाया था."
मुंबई पुलिस के अनुसार हत्या 5 या 6 जुलाई को हुई थी. गुड़िया बार-बार अजय को नई टाइल्स लगाने के लिए बुला रही थी, लेकिन वह 19 जुलाई 2025 को ही समय निकाल पाया, जो पुलिस द्वारा शव बरामद करने से दो दिन पहले की बात थी.
हत्या को नया मोड़ देने की कोशिश
मुंबई पुलिस की पूछताछ में विजय ने बताया कि जब मैंने अपने भाई की पत्नी से पूछा, "विजय फोन क्यों नहीं उठा रहा है, तो उसने बताया कि उसने नया फोन खरीदा है. कुछ बात हुई थी. उसके बाद वह गुस्से में घर छोड़कर कांदिवली स्थित अपने कार्यस्थल पर रहने चला गया, लेकिन जब मैंने उसे कार्यस्थल पर पूछताछ की तो मुझे बताया गया कि उसने आठ दिन पहले नौकरी छोड़ दी थी."
इस सूचना के बाद पेल्हार पुलिस ने गुड़िया और उसके प्रेमी 33 वर्षीय मोनू विश्वकर्मा को मंगलवार को हडपसर से गिरफ्तार किया. दंपति को बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
जांच के दौरान हुआ हत्या का खुलासा
यह घटना सोमवार को तब सामने आई जब पेल्हार पुलिस ने विजय के एक भाई अखिलेश द्वारा उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराने के बाद टाइल्स खोदी. गुड़िया ने कथित तौर पर अखिलेश को बताया था कि विजय काम के सिलसिले में कुर्ला गया हुआ है.
पेल्हर के पुलिस उपायुक्त सुहास बावचे इस मामले में ने कहा, "हमने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. विजय के क्षत-विक्षत शव को मौत का कारण जानने के लिए कलिना में फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, क्योंकि हमें कोई हत्या का हथियार नहीं मिल. हम यह भी पता लगा रहे हैं कि हत्या कैसे और क्यों की गई."