120 ग्राम सोना-18 लाख कैश...पहले मां ने दूध से नहलाया, फिर काटा डाइवोर्स केक, शख्स ने ऐसे मनाया तलाक का जश्न| VIDEO

ऑनलाइन एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक शख्स ने अपने तलाक को ‘एंड’ नहीं, बल्कि ‘आज़ादी का जश्न’ बना दिया. न सिर्फ उसने तलाक का केक काटा बल्कि अपनी एक्स-वाइफ को 120 ग्राम सोना और 18 लाख रुपये नकद देकर खुशी-खुशी अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत की.;

( Image Source:  Instagram- @iamdkbiradar )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 7 Oct 2025 10:03 AM IST

अक्सर रिश्तों के अंत को चुप्पी या उदासी के साथ याद किया जाता है, लेकिन सभी के लिए एक रिश्ते का टूटना दुख से भरा नहीं होता है. कुछ लोगों के लिए यही असली शुरुआत होती है. ऑनलाइन एक अनोखा और विवादित जश्न देखने को मिला, जहां एक शख्स ने अपने तलाक को खुशी से मनाया.

120 ग्राम सोना और 18 लाख रुपए की रकम देने के बाद, उनकी मां ने उन्हें दूध से नहलाया और फिर हैप्पी डाइवोर्स लिखा एक केक भी काटा. यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

बेटे का दूध से किया अभिषेक

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ज़मीन पर बैठा है, जबकि उसकी मां उसके ऊपर दूध उंडेल रही होती हैं. इसे देखकर कई लोग हैरान रह गए क्योंकि यह धार्मिक परंपरा ‘अभिषेकम’ कहलाती है.लेकिन यहां यह कर्मकांड एक रिश्ते के अंत और नई शुरुआत का प्रतीक बन गया. मानो यह ‘अभिषेक’ पुराने ग़मों को धोकर नई आज़ादी की घोषणा हो.

हैप्पी डाइवोर्स केक

दूध से अभिषेक के बाद शख्स ने बकायदा नया कोट, पैंट  और जूते पहनें. कैमरे पर उनकी मुस्कान साफ झलक रही थी और फिर आया केक, जिस पर बड़े अक्षरों में लिखा था ' हैप्पी डाइवोर्स 120 ग्राम गोल्ड 18 लाख कैश. इसके बाद व्यक्ति ने हंसते हुए केक काटा. 

सिंगल, खुश, आज़ाद हूं

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है ' कृपया खुश रहें और जश्न मनाएं और उदास न हों. 120 ग्राम सोना और 18 लाख कैश लिया नहीं दिया है. सिंगल हूं, खुश हूं, आजाद हूं. मेरी जिंदगी, मेरे रूल्स, सिंगल और हैप्पी.' यानि शख्स ने यह साफ किया कि उसने यह सब लिया नहीं बल्कि दिया है. इस पोस्ट ने इंटरनेट पर तूफान मचा दिया. अब तक इसे तीन मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.

कमेंट सेक्शन बना बहस का मैदान

वीडियो जितना वायरल हुआ, उससे कहीं ज्यादा चर्चा छेड़ दी उसके कमेंट सेक्शन ने. कुछ लोगों ने जहां इसे 'आज़ादी का जश्न' कहा, वहीं कईयों ने इस व्यक्ति और उसकी मां की सोच पर सवाल उठाए. जहां एक यूजर ने लिखा 'मां का बेटा! एक्स वाइफ अब बेहतर कंडीशन में  होगी. एक और ने तंज कसते हुए लिखा 'लगता है पत्नी ने एक टॉक्सिक रिलेशन से छुटकारा पाया है. बधाई उसे. बेटा अब मां के पास रहो.' हालांकि सभी रिएक्शन नेगेटिव नहीं थे. एक महिला ने कमेंट किया 'मेरी सास भी शायद ऐसे ही जश्न मनातीं, लेकिन मैं जिद्दी बहू थी. सब सह लिया और आज वही सास की छाती पर मूंग दल रही हूं.'

Similar News