Begin typing your search...

अब ये क्या है भाई! शख्स ने दी तलाक पार्टी, पुतले के साथ दिया पोज़, Video वायरल

हरियाण के एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. यह शख्स पार्टी करता हुआ नजर आया. यह कोई नॉर्मल पार्टी नहीं तलाक का जश्न था. इस तलाक पार्टी के वीडियो को करोड़ों बार देखा जा चुका है.

अब ये क्या है भाई! शख्स ने दी तलाक पार्टी, पुतले के साथ दिया पोज़, Video वायरल
X
( Image Source:  Instagram/m_s_dhakad_041 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 19 Dec 2024 4:05 PM IST

यह कहना गलत नहीं होगा कि आजकल वेस्टर्न कल्चर को ज्यादा फॉलो किया जा रहा है. विदेशों में तलाक होने पर पार्टी होस्ट की जाती है. अब धीरे-धीरे यह ट्रेंड भारत में भी देखने को मिल रहा है. अब भारत में भी तलाक होने पर पार्टी की जा रही हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हरियाणा के रहने वाले मंजीत अपनी पत्नी कोमल से तलाक के बाद अनोखी जश्न पार्टी करते हुए नजर आया.

मंजीत की शादी साल 2020 में हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी. इसके चलते दोनों का तलाक हो गया. वायरल हुए इस वीडियो में मंजीत एक पुतले के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को करोड़ों में व्यूज मिल चुके हैं.

पुतले के साथ दिया पोज़

इस वीडियो में यह शख्स एक पुतले के साथ खड़ा है. जहां उनके पीछे एक पोस्ट लगा हुआ है, जिसमें शादी की फोटो के साथ तारीख लिखी गई है. वहीं, पोस्ट पर तलाक की डेट पर भी.जहां कई सोशल मीडिया यूजर्स ने मंजीत को उनकी आजादी का जश्न मनाने के लिए बधाई दी. वहीं अन्य ने इस बात पर सवाल उठाया कि इस जश्न से दूसरे लोगों को शादी और रिश्तों के बारे में क्या मैसेज मिला?

‘अब खुल कर जिंदगी जियो’

एक यूजर ने कहा वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा अब खुल कर जियो. एक अन्य यूजर ने मंजीत का सपोर्ट करते हुए कहा कि “भाई खुशी मनानी चाहिए कि तलाक हो गया आपका, हम तो अभी तक तलाक के लिए कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं.”

एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि अब तो शादी से विश्वास ही उठ गया. इस बीच एक चौथे यूजर ने कहा, “जब ऐसे लोगों की शादी होती है, तो इनसे अपनी बीवी की कदर नहीं होती फिर बुरे में रोते हैं. एक यूजर ने तर्क दिया, “तलाक का जश्न बिल्कुल नहीं मनाया जाना चाहिए. हां, यह आपको एक टॉक्सिक रिश्ते से बाहर निकालता है. आपको एक नार्सिसिस्ट से मुक्त करता है और आपके मेंटल हेल्थ के लिए अच्छा है, क्योंकि यह ट्रॉमा से ठीक होता है. लेकिन अगर हम इसे मनाना शुरू कर दें, तो लोग शादी करने से डरेंगे.

पहले भी वायरल हो चुकी हैं वीडियोज

तलाक पार्टी का यह पहला वीडियो नहीं है. इससे पहले एक महिला तलाक की पार्टी में तलाक का केक काटते हुए जश्न मनाती हुई और अपनी शादी की तस्वीरें फाड़ती हुई दिखाई दीं. जहां बैकग्राउंड में रखे बैनर पर 'हैप्पी डिवोर्स' लिखा हुआ था.

Haryana News
अगला लेख