बंदूक की नोक पर पुलिस की टीम को लूटने की कोशिश, तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार
गुरुग्राम से एक खबर आ रही है, जहां पर 3 लोगों को अरेस्ट किया गया है क्योंकि वे पुलिस को ही लूटने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस को एक जानकारी मिली थी कि सेक्टर-72 के पास कुछ लोग लूटपाट करने का प्लान बना रहे हैं, जिसके लिए पुलिस की टीम वहां गई थी और वहां जाकर पुलिस को ही बदमाशों ने लूटा.

गुरुग्राम पुलिस ने अपनी सूझबूझ से तीन खतरनाक अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस टीम को ही लूटने की कोशिश कर रहे थे. यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर-72 के पास की है, जहां अपराधियों ने बंदूक की नोक पर पुलिस को निशाना बनाया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो पलवल के और एक गुरुग्राम का निवासी है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान पलवल निवासी मोसिम खान (23), सलीम खान (23), और गुरुग्राम निवासी जितेंद्र (30) के रूप में हुई है.
आरोपियों के पास से एक अवैध पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और एक डंडा बरामद किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों ने पुलिस टीम की गाड़ी को टॉर्च दिखाकर रोका और लूटने की कोशिश की. लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि यह पुलिस टीम है, वे घबरा गए और भागने की कोशिश करने लगे. हालांकि, पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उनका पीछा किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
सूचना मिलने के बाद जाल बिछाया गया
सेक्टर-39 क्राइम यूनिट के प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव को सूचना मिली थी कि सेक्टर-72 के पास डीपीजी कॉलेज के पास कुछ बदमाश लूटपाट की योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके पर जाल बिछाया. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद अपराधियों ने पुलिस को पहचान नहीं पाया और उन्हें ही लूटने की कोशिश की. पुलिस की सूझबूझ और कुशल रणनीति के चलते अपराधियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया.
अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए तीनों अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास है. मोसिम खान- पलवल में मारपीट और शस्त्र अधिनियम के तहत दो मामले दर्ज, राजस्थान में धोखाधड़ी और चोरी के दो केस और गुरुग्राम में चोरी से संबंधित दो मामले. सलीम खान पर पलवल में धोखाधड़ी और गुरुग्राम में चोरी का एक-एक मामला और जितेंद्र पर एनडीपीएस एक्ट के तहत फतेहाबाद में एक मामला.
पुलिस की मुस्तैदी ने बचाई स्थिति
गुरुग्राम पुलिस की तेज और सटीक कार्रवाई ने न केवल अपराधियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया, बल्कि शहर में एक बड़ी वारदात होने से बचा लिया.