आपकी चली गई CM की कुर्सी तो मेरी क्या गलती? पवार ने शिंदे पर कसा तंज, तो हंस पड़े फडणवीस

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस में महायुति गठबंधन में दरार की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाला यह गठबंधन अटूट है. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि महाराष्ट्र की इस तपती गर्मी में शीत युद्ध कैसे संभव है? वहीं, इस दौरान अजित पवार ने शिंदे पर मजाकिया लहजे में सीएम की कुर्सी को लेकर तंज भी कसा.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 2 March 2025 8:57 PM IST

Devendra Fadnavis Eknath Shinde Ajit Pawar :  महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंद ने 2 मार्च को महायुति गठबंधन में दरार की अटकलों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी का गठबंधन नहीं टूटेगा. इस दौरान शिंदे ने मजाकिया लहजे में कहा कि महाराष्ट्र की भीषण गर्मी के बीच कोल्ड वार संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि केवल देवेंद्र फडणवीस और मैंने भूमिकाएं बदली हैं, लेकिन अजित दादा की भूमिका स्थिर है. उनके लिए कोई टेंशन की बात नहीं है. इस पर पवार ने हंसते हुए कहा कि अगर आप अपनी सीएम की कुर्सी नहीं बचा सके तो मैं क्या करूं. वहीं, फडणवीस ने कहा कि हमारे बीच रोटिंग अंडरस्टैंडिंग है.

शिंदे ने कहा कि चाहे आप कितनी भी ब्रेकिंग न्यूज दीजिए, हमारा गठबंधन नहीं टूटेगा. कोल्ड वार क्या है. ऐसा कुछ नहीं है. महाराष्ट्र की इस भीषण गर्मी में शीत युद्ध कैसे संभव है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि हमने कई परियोजनाएं शुरू की हैं, जिन्हें महाविकास आघाड़ी सरकार ने रोक दिया था.

संजय राउत के दावे के बाद आया शिंदे का बयान

शिंदे का यह बयान संजय राउत के उन दावों के बाद आया है, जिनमें कहा गया था कि उन्होंने 22 फरवरी को पुणे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा उनके निर्णयों को पलटे जाने की शिकायत की थी. राउत ने यह भी दावा किया था कि शिंदे ने शाह से सीएम बनने की इच्छा जाहिर की थी, जिस पर शाह ने कहा कि पहले शिवसेना का बीजेपी में विलय करें. उसके बाद ही सीएम पद पर उनके दावे पर विचार किया जा सकता है. अब कोई बाहरी व्यक्ति सीएम नहीं बनेगा.

अमित शाह से सुबह 4 बजे शिंदे ने की मुलाकात

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने अपने साप्ताहिक कॉलम 'रोक टोक' में दावा किया कि शिंदे अमित शाह से मिलने के लिए सुबह 4 बजे तक जगे रहे. उन्होंने 4 बजे शाह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार में मेरी कोई इज्जत नहीं है. कल तक मैं सीएम था. आज मेरे सारे फैसले पलटे जा रहे हैं. जब शिंदे शाह से मिलकर बाहर तो उनका चेहरा उतरा हुआ था.

बता दें कि पिछले साल महायुति ने विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल कर सत्ता में वापसी की. बीजेपी को 288 सीटों में से 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटों पर जीत मिली. 

Similar News