ई-रिक्शा पर किया अगवा, गैंगरेप कर छोड़ा और फिर दी धमकी... कोलकाता में 14 साल की लड़की के साथ गैंगरेप- परिचित समेत तीन गिरफ्तार
कोलकाता के दमदम में 14 साल की सातवीं कक्षा की छात्रा से ट्यूशन से लौटते समय परिचित सहित तीन युवकों द्वारा ई-रिक्शा पर अगवा कर झुग्गी में गैगरेप किया गया. आरोपियों ने धमकी देकर छोड़ा, लेकिन पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद शनिवार रात तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके खिलाफ POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया.;
Kolkata gangrape case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के दमदम इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक 14 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर तीन युवकों द्वारा गैंगरेप किया गया. पीड़िता सातवीं कक्षा की छात्रा है और शनिवार शाम को ट्यूशन क्लास से लौटते समय यह जघन्य अपराध हुआ. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सभी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और लड़की की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस के बयान के मुताबिक, घटना शनिवार शाम की है जब पीड़िता ट्यूशन से घर लौट रही थी. आरोपियों में से एक लड़की का परिचित था, जिसने उसे धोखे से अपने साथ ले गया. शुरुआत में आरोपी ने उसे एक पार्क में ले जाकर वहां दो अन्य साथियों को बुलाया. इसके बाद तीनों ने मिलकर पीड़िता को जबरन एक ई-रिक्शा में बैठाया और कुछ दूरी पर स्थित एक झुग्गी-झोपड़ी में ले गए. वहां पहुंचकर उन्होंने लड़की के साथ यौन उत्पीड़न किया.
आरोपियों ने पीड़िता को दी धमकी
आरोपियों ने पीड़िता को बाद में छोड़ दिया, लेकिन उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. डरी-सहमी लड़की किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद तुरंत दमदम थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शनिवार रात को ही तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. डॉक्टरों की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमले की प्रकृति क्या थी और क्या इसमें एक से अधिक व्यक्ति शामिल थे. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मामले में और स्पष्टता आएगी.
पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया केस
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बाल यौन उत्पीड़न से संरक्षण अधिनियम (POCSO एक्ट) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं. दमदम पुलिस स्टेशन के बाहर रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की और पुलिस पर त्वरित न्याय सुनिश्चित करने का दबाव डाला.
प्रदर्शनकारियों ने की कड़ी कार्रवाई करने की मांग
प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई जरूरी है. यह घटना एक बार फिर शहर में महिलाओं और नाबालिगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और जांच को तेजी से पूरा किया जाएगा। मामले की आगे की अपडेट का इंतजार है.