Begin typing your search...

20वें जन्मदिन पर दो युवकों ने युवती को बुलाया Room, फिर बनाया हवस का शिकार; अब दोनों फरार

कोलकाता से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. अपने 20वें जन्मदिन पर खुशियों की उम्मीद लेकर निकली एक युवती के साथ उसके ही परिचित दो युवकों ने हैवानियत की. घटना दक्षिण कोलकाता के रीजेंट पार्क इलाके की है, जहां शुक्रवार को युवती को उसके परिचितों ने फ्लैट पर बुलाया और गैंगरेप का शिकार बनाया.

20वें जन्मदिन पर दो युवकों ने युवती को बुलाया Room, फिर बनाया हवस का शिकार; अब दोनों फरार
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 7 Sept 2025 5:21 PM

कोलकाता से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. अपने 20वें जन्मदिन पर खुशियों की उम्मीद लेकर निकली एक युवती के साथ उसके ही परिचित दो युवकों ने हैवानियत की. घटना दक्षिण कोलकाता के रीजेंट पार्क इलाके की है, जहां शुक्रवार को युवती को उसके परिचितों ने फ्लैट पर बुलाया और गैंगरेप का शिकार बनाया.

पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी चंदन मलिक और दीप घटना के बाद से फरार हैं. दीप के बारे में बताया जा रहा है कि वह सरकारी कर्मचारी है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

जन्मदिन के बहाने बुलाकर बनाया हवस का शिकार

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता हरिदेवपुर की रहने वाली है. उसने बताया कि 'शुक्रवार को मेरे जन्मदिन के बहाने चंदन और दीप मुझे उनके फ्लैट ले गए. वहां उन्होंने खाना खिलाया. जब मैंने घर लौटने की बात कही तो दोनों ने दरवाजा बंद कर दिया और मेरे साथ गैंगरेप किया. पीड़िता शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे किसी तरह वहां से निकलकर अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे, जहां मामला दर्ज किया गया.

ऐसे हुई थी मुलाकात

युवती ने शिकायत में बताया कि कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात चंदन मलिक से हुई थी. चंदन ने खुद को दक्षिण कोलकाता की एक बड़ी दुर्गा पूजा कमेटी का प्रमुख बताया और इसी बहाने उसका परिचय दीप से करवाया. तीनों के बीच लगातार बातचीत होती रही. आरोप है कि दोनों ने युवती को पूजा कमेटी में शामिल करने का लालच दिया और इसी झांसे में उसे फ्लैट पर बुलाया.

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 'एफआईआर में नामित आरोपी चंदन मलिक ने युवती को दीप के घर बुलाया, जहां दोनों ने उसके साथ गैंगरेप किया. मामले की जांच चल रही है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. यह घटना ऐसे समय में सामने आई है.

जब कोलकाता को राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के आधार पर देश का सबसे सुरक्षित शहर बताया जाता है. लेकिन हालिया घटनाएं इस दावे पर सवाल खड़े कर रही हैं. इसी साल 25 जून को साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज कैंपस में 24 वर्षीय लॉ स्टूडेंट से गैंगरेप हुआ था. उस मामले में पूर्व टीएमसीपी नेता और कॉलेज का पूर्व छात्र मनोजित मिश्रा मुख्य आरोपी था, जिसे बाद में गिरफ्तार किया गया.

India Newscrime
अगला लेख