जब किचन में हुई राहुल गांधी की एंट्री! मिर्ची खाकर कान से निकला धुआं, देखें VIDEO

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने अंदाज की वजह से छाए हुए हैं. कभी हरियाणा में किसान के साथ भोजन तो कभी जलेबी का स्वाद लेते नजर आते हैं. राहुल गांधी की चुनावी गाड़ी अब महाराष्ट्र पहु्ंच गई और सीधे एक दलित परिवार के घर पर रुकी है. इस दौरान उन्होंने उनकी किचन में जाकर खाना बनाया और खाया.;

Credit- @RahulGandhi

Rahul Gandhi Viral Video: देश के कई राज्यों में इन दिनों चुनावी मौसम चल रहा है. विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. महाराष्ट्र में भी कुछ दिनों बाद चुनाव होने वाले हैं. कांग्रेस पार्टी इस दौरान काफी सक्रिय नजर आ रही है.

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने अंदाज की वजह से छाए हुए हैं. कभी हरियाणा में किसान के साथ भोजन तो कभी जलेबी का स्वाद लेते नजर आते हैं. राहुल गांधी की चुनावी गाड़ी अब महाराष्ट्र पहु्ंच गई और सीधे एक दलित परिवार के घर पर रुकी है.

कोल्हापुर पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में अजय तुकाराम सनदे और अंजना तुकाराम सनदे के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उनकी किचन में जाकर खाना बनाया और खाया. इसकी जानकारी राहुल ने अपने एक्स पोस्ट के माध्यम से दी. उन्होंने कहा कि दलित किचन के बारे में आज कम लोग जानते हैं, लेकिन मैं आज इसके बारे में बताऊंगा.

दलित क्या खाते हैं?

राहुल गांधी ने कहा कि दलित क्या खाते हैं कोई नहीं जानता. उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा कि वो क्या खाते हैं कैसे पकाते हैं और इसका सामाजिक और राजनीतिक महत्व क्या है, इस जिज्ञासा के साथ मैंने अजय तुकाराम के साथ एक दोपहर बिताई. उन्होंने मुझे बहुत सम्मान दिया.

साग और सब्जी बनाई

राहुल गांधी ने कहा कि कोल्हापुर में मुझे अपने घर सम्मान के साथ बुलाकर रसोई में हाथ बंटाने का मौका दिया. हमने साथ मिलकर चने के साग की सब्ज़ी 'हरभऱ्याची भाजी' और बैंगन के साथ तुवर दाल बनाई. उन्होंने कहा कि पटोले जी और सनदे परिवार के जाति और भेदभाव के निजी अनुभवों पर बात करते हुए, हमने दलित खानपान के प्रति जागरूकता की कमी और इस संस्कृति के documentation के महत्व पर चर्चा की.

भेदभाव मिटाना जरूरी

कांग्रेस नेता ने कहा कि बहुजनों को हिस्सेदारी और अधिकार संविधान देता है, और उस संविधान की रक्षा हम करेंगे. समाज में समानता तभी संभव होगी जब हर एक भारतीय दिल में भाईचारे की भावना के साथ प्रयास करे.

हरियाणा में भी दिखा अनोखा अंदाज

इससे पहले राहुल गांधी हरियाणा पहुंचे और किसान परिवार के साथ मुलाकात की. उन्होंने चूल्हे पर बनी रोटी के साथ सरसों का साग खाया. साथ ही उन्होंने गुहाना की मशहूर जलेबी का भी स्वाद लिया. कांग्रेस नेता ने महिलाओं और किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना तथा समाधान करने का आश्वासन दिया.

Similar News