सोशल मीडिया पर छाया Just a boy Audio का नया ट्रेंड, मिलियन में मिल रहे व्यूज; अलग-अलग गाड़ियों में बैठकर आ रहे भगवान
सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ आए दिन ट्रेंड होता रहता है. कई बार इंस्टाग्राम पर रील्स के जरिए पुराने-पुराने गाने भी वायरल होने लगते हैं. जैसे ही कोई सॉन्ग ट्रेंड करने लगता है वैसे ही इंस्टाग्राम पर यूजर्स उस गाने पर रील्स बनाना शुरू कर देते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा एकबार फिर से इंस्टाग्राम पर देखने को मिल रहा है. एक ट्रेडिंग गाने पर यूजर्स रोजाना रील्स बनाकर मिलियन्स में व्यूज पा रहे हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं Just a boy सॉन्ग और उसपर AI से बन रहे वीडियो और रील्स की.;
Just a boy Audio Trend: सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ आए दिन ट्रेंड होता रहता है. कई बार इंस्टाग्राम पर रील्स के जरिए पुराने-पुराने गाने भी वायरल होने लगते हैं. जैसे ही कोई सॉन्ग ट्रेंड करने लगता है वैसे ही इंस्टाग्राम पर यूजर्स उस गाने पर रील्स बनाना शुरू कर देते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा एकबार फिर से इंस्टाग्राम पर देखने को मिल रहा है. एक ट्रेडिंग गाने पर यूजर्स रोजाना रील्स बनाकर मिलियन्स में व्यूज पा रहे हैं.
जी हां हम बात कर रहे हैं Just a boy सॉन्ग और उसपर AI से बन रहे वीडियो और रील्स की. जिसमें भगवान को अलग-अलग गाड़ियों चलाते हुए दिखाया गया है. ये ट्रेंड अब यूजर्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा यूजर्स इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम का नया ट्रेंड 'Just a boy'
इंस्टाग्राम पर अक्सर नए-नए गानों पर यूजर्स को रील्स बनाते हुए देखा जाता है, लेकिन अब AI के जमाने में यूजर्स भी काफी एडवांस हो गए हैं. AI से वीडियो बनाकर उसके बैकग्राउंड में कोई लेटेस्ट गाना लगाकर वायरल करने का चलन भी खूब है. इंस्टाग्राम पर इन दिनों कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. रोजाना हजारों एसी रील्स सामने निकलकर आ रही है, जिसमें 3 से 4 भगवानों को एक-साथ गाड़ी में बैठे हुआ दिखाया गया है. कभी हनुमान जी गाड़ी चलाते दिखते हैं तो कभी श्रीकृष्ण.
इस तरह के AI वीडियो पर बैकग्राउंड में 'Just a boy' नाम का गाना लगाकर उसको इंस्टाग्राम पर शेयर किया जा रहा है. इस तरह के ढेरों वीडियो अब आपको इंस्टाग्राम पर देखने को मिल जाएंगे. जिनमें से ज्यादातर रील्स और वीडियो पर व्यूज भी मिलियन्स में है.
यूजर्स कर रहे कमेंट
अलग-अलग अकाउंट से इस तरह की AI रील्स शेयर की जा रही है. devlok_edits नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर रील्स शेयर की गई. जिसमें काली माता को गाड़ी चलाते हुए दिखाया गया है. इस रील्स में येलो कलर की हमर गाड़ी दिख रही है. वहीं अब रील्स पर यूजर्स भी तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि 'भाई गाड़ी तो महंगी है मेरी मां के पास.' दूसरे यूजर ने लिखा जय माता दी.
इसके अलावा bo_nn_ie_ नाम के अकाउंट से भी इस तरह की रील शेयर की गई है. जिसमें भोलेनाथ गाड़ी चलाते हुए दिखाई दे रही है. जबकि साइड वाली सीट पर भगवान विष्णु और पीछे हनुमान जी दिख रहे हैं.