फेसबुक से शुरू की जर्नी, आज हैं मिलियन में फॉलोअर्स, जानें कौन हैं एग फ्रीज करवाने वाली CEO करिश्मा मेहता

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे मुंबई के लोगों से जुड़ी इमोशनल कहानियां सामने लाता है. अब इस पेज की सीईओ करिश्मा मेहता ने 32 साल की उम्र में एग फ्रीज करवाए हैं. उनके इस फैसले को सोशल मीडिया पर सराहा जा रहा है.;

( Image Source:  Instagram/karimehta05 )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 4 Feb 2025 3:42 PM IST

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे (HoB) की सीईओ करिश्मा मेहता ने जनवरी में अपनी फोटो डंप पोस्ट किए. जहां करिश्मा ने बताया कि उन्होंने 32 साल की उम्र में एग फ्रीज करवा लिए हैं. साथ ही, एक इंटरव्यू में करिश्मा ने बताया कि उन्होंने यह फैसला क्यों लिया. करिश्मा ने कहा कि 35 की उम्र के बाद कंसीव करने में मुश्किल आती है. एग फ्रीजिंग इंश्योरेंस की तरह है. उन्होंने एग फ्रीज इसलिए करवाए, ताकि वह अपनी इच्छा अनुसार किसी भी उम्र में मां बन सके. 

बता दें कि करिश्मा मेहता सपनों के शहर मुंबई में जन्मी और पली-बढ़ी हैं. उन्होंने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल में पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने दो साल तक बेंगलुरु के एक बोर्डिंग स्कूल में दाखिला लिया. स्कूल की पढ़ाई करने के बाद वह हायर एजुकेशन के लिए लंदन चली गई थीं. चलिए जानते हैं उनके इस सफर के बारे में. 

2014 में बनाया फेसबुक पेज

करिश्मा एक फ्रीलांसर राइटर और फोटोग्राफर हैं, जिनकी बायलाइन नेशनल जियोग्राफ़िक जैसी मैग्जीन में मिल जाएंगी. यह बात साल 2014 की है, जब करिश्मा ने फेसबुक पर एक पेज बनाया, जिसमें उन्होंने मुंबई के लोगों की कहानी दिखाई. धीरे-धीरे इस पेज की इमोशनल कहानी ने सभी का दिल जीता. मुंबई के नुक्कड़ से आने वाली कहानियां हर किसी के लिए बहुत ज़्यादा रिलेटेबल थीं.

21 की उम्र में बनीं एंटरप्रेन्योर

करिश्मा मेहता 21 साल की उम्र में एक यंग एंटरप्रेन्योर बन गई थीं. अब इंस्टाग्राम पर ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के 2.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इतना ही नहीं, करिश्मा एक बलात्कार पीड़िता के लिए 20 लाख रुपये जुटा चुकी हैं. 

बेंचेगी लग्जरी लेदर आइटम्स 

करिश्मा मेहता बिजनेस की दुनिया में भी अपना नाम कमाना चाहती हैं. वह जल्द ही लग्जरी लेदर ब्रांड शुरू करेंगी. इतना ही नहीं, इससे मिलने वाला पैसा वह एनिमल वेलफेयर को डोनेट करेंगी. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि 'चूंकि मैंने न केवल किसी भी तरह के चमड़े की खरीद को रोकने का फैसला किया है, बल्कि मेरे पास पहले से खरीदे गए लेदर का उपयोग करने की हिम्मत भी है. इसलिए मैं अपना खुद का लग्जरी लेदर आइटम्स बेचना शुरू करूंगी.'

पीपुल ऑफ इंडिया के खिलाफ मुकदमा

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे ने हाल ही में प्लेटफॉर्म -पीपल ऑफ इंडिया के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. यह प्लेटफॉर्म भी इसी तरह की कहानी कहने का फॉर्मेट शामिल है, जो भारत की अनूठी और प्रासंगिक कहानियों को सामने लाने का काम करता है. HOB ने POI के खिलाफ कंटेंट की चोरी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया था. 

Similar News