ऐसा लगा जैसे बम फट गया हो... प्रत्यक्षदर्शी ने बयां किया वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुए हादसे का भयावह मंजर; अब तक 34 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर मंगलवार को भारी बारिश के बीच अर्धकुंवारी के पास भूस्खलन हुआ, जिसमें मौतों का आंकड़ा बढ़कर 34 हो गया है, जबकि 18 लोग घायल हैं. हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ, जब पहाड़ से पत्थर और मलबा गिरने लगा और यात्रियों के लिए बना शेड ढह गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ ही सेकंड में दो शेड धराशायी हो गए और लोग उसमें दब गए. मृतकों में 5 बच्चे और 8 महिलाएं शामिल हैं, जिनमें पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु भी थे.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 27 Aug 2025 10:59 PM IST

Vaishno Devi landslide death toll: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के रास्ते अर्धकुंवारी के पास भारी बारिश के बीच आए भूस्खलन में मौतों का आंकड़ा 34 तक पहुंच गया है, जबकि कम से कम 18 लोग घायल हुए हैं. हादसा मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ, जब पहाड़ से पत्थर, बोल्डर और मलबा तेजी से नीचे गिरने लगा और वहां मौजूद श्रद्धालु चपेट में आ गए.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के समय मौजूद एक पालकीवाले रमेश सिंह ने बताया, “पहले जोरदार धमाके जैसी आवाज हुई, जैसे ऊपर से बम फट गया हो. कुछ ही पलों में शेड ढह गया. पहले ऊपर वाला शेड गिरा, फिर 3–4 सेकंड बाद दूसरा भी गिर पड़ा. वहां करीब 35–40 लोग थे. मैं भी घायल हुआ. मलबा लगातार गिर रहा था, लेकिन साथियों ने चार लोगों को निकालने में मदद की.”

हादसे में 5 बच्चों और 8 महिलाओं की गई जान

हादसे में 5 बच्चों और 8 महिलाओं की जान चली गई. मृतकों में पंजाब, राजस्थान और दिल्ली से 4-4 लोग और उत्तर प्रदेश से 3 लोग शामिल हैं.

हिमकोटी मार्ग पर रोकी गई यात्रा 

भारी बारिश के चलते हिमकोटी मार्ग पर सुबह से यात्रा रोक दी गई थी, लेकिन पुराने मार्ग पर दोपहर 1:30 बजे तक यात्रा जारी रही. बाद में हालात बिगड़ने पर इसे भी निलंबित कर दिया गया.

मुख्यमंंत्री उमर अब्दुल्ला ने यात्रा पर उठाए सवाल

इस बीच, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सवाल उठाए कि जब मौसम विभाग ने खराब मौसम की चेतावनी पहले ही दी थी तो फिर श्रद्धालुओं को रोका क्यों नहीं गया. उन्होंने कहा, “जब हमें मौसम की जानकारी थी तो क्या हमें कुछ कदम नहीं उठाने चाहिए थे? आखिर ये लोग ट्रैक पर क्यों थे, इन्हें सुरक्षित जगह पर क्यों नहीं भेजा गया?”

जम्मू में रिकॉर्ड बारिश

गौरतलब है कि जम्मू ने पिछले 24 घंटे में 380 मिमी बारिश दर्ज की, जो 1910 में वेधशाला की स्थापना के बाद से अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. इससे पहले सितंबर 1988 में 270.4 मिमी और अगस्त 1996 में 218.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी.

घायलों से मिलने नारायण अस्पताल पहुंचे भाजपा सांसद जुगल किशोर शर्मा

भाजपा सांसद जुगल किशोर शर्मा माता वैष्णो देवी के पास कटरा भूस्खलन में घायलों से मिलने नारायण अस्पताल गए. उन्होंने 34 लोगों की मौत की पुष्टि की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. सांसद ने घायलों और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.

मृतकों के परिजनों को 6 लाख रुपये देने का एलान

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, "मुख्यमंत्री ने माता वैष्णो देवी में भूस्खलन और पिछले दो दिनों में जम्मू-कश्मीर में बाढ़ से संबंधित अन्य घटनाओं में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 6 लाख रुपये (एसडीआरएफ से 4 लाख रुपये और मुख्यमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये) की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने राहत, पुनर्वास और बहाली की तत्काल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रत्येक उपायुक्त को 10 करोड़ रुपये अग्रिम रूप से देने का निर्देश दिया है."

Similar News