iOs में भी देख पाएंगे अडल्ट कंटेंट, पहली बार लॉन्च हुआ ऐसा ऐप; लेकिन इन्हें नहीं मिलेगा एक्सेस
आईओएस यूजर्स अब अपने डिवाइस पर अडल्ट कंटेंट देख पाएंगे. इसके लिए एक ऐप लॉन्च किया गया है. जिसे हॉट टब के नाम से जाना जा सकता है. इस ऐप पर अडल्ट कंटेंट से संबंधित सभी वेबसाइट मिलने वाली हैं. हालांकि एप्पल कंपनी ने इसपर गहरी चिंता जताई है.;
आईफोन के ऑल्टरनेटिव ऐप Altstore ने iOS में पोर्न ऐप को लिस्ट करने की अनुमति दे दी है. आईओएस यूजर्स अपने आईफोन्स और आईपैड में इसे एक्सेस कर पाएंगे. जानकारी के अनुसार हॉट टब ऐप जिसे अप्रूवल मिला उसे यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया गया है. हालांकि इससे ऐप्पल खुश नहीं है. कंपी का कहना है कि इस कारण उनके कस्टमर्स का विश्वास उनपर से हट रहा है. सुरक्षा पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. खास तौर पर इसका असर बच्चों पर भी बुरा पड़ने की आशंका है. यूरोपियन मार्केट में लॉन्च हुआ इस ऐप को फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है.
क्या है आईफोन के लिए हॉट टब?
हॉट ट्यूब एक एग्रीगेटर है जो आईओएस यूजर्स को अडल्ट कंटेंट देखने की परमिशन देगा. इस ऐप में कई वेबसाइट्स का एक्सेस यूजर्स को मिलने वाला है. यूरोपियन डिजिटल मार्केट एक्ट की ओर से इसे अनुमति मिल गई है. डीएमे ने ही आईफोन्स और आईपैड्स यूजर्स के लिए ऐप को लिस्ट किया है. फिलहाल इसे यूरोपियन यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन इसे बीटा फेज में डाला गया है तो और भी यूजर्स को इसका एक्सेस मिल जाएगा.
दरअसल एप्पल अपने फोन्स में पोर्न कंटेंट रिस्ट्रिक्ट करके रखता था. इस बात का खास ख्याल रखा जाता था. लेकिन 2022 में जब डीएमे लागू किया गया तो इस स्टेट्स को बदला और एप्पल को थर्ड पार्टी ऐप को परमिशन देनी पड़ी. इसमें ऑप्शन्ल्स स्टोर में Altstore का नाम शामिल है. यह ऐप स्टोर Hot Tub नाम के एक ऐप को डिस्ट्रिब्यूट कर रहा है. यह ऐप यूज़र्स को प्राइवेट, सिक्योर और बेहतर तरीके से अडल्ट कंटेंट देखने का फीचर प्रदान करता है.
मैच्योर हो गया एप्पल
इसी कड़ी में अल्टस्टोर ने एक पोस्ट करते हुए कहा कि एप्पल इस साल 18 साल का हो चुका है. यानी अब कुछ मैच्योर एप्स को पेश करने के लिए बड़ा हो चुका है. इसलिए वह Hot Tub को लॉन्च कर रहा है. इस ऐप को अडल्ट कंटेंट शोकेस का अप्रूवल भी मिला है. एप्प का कहना है कि वह इस ऐप को अप्रूव नहीं करते हैं. कभी भी वह ऐप स्टोर में इस ऐप को नहीं एड करेंगे. एप्पल ने कहा कि सच्चाई यह है कि यूरोपियन यूनियन से इस ऐप को डिस्ट्रिब्यूट करने के लिए हमें मजबूर किया है.