अब खराब कमेंट को इंस्टाग्राम पर कर पाएंगे Dislike, कंपनी जल्द ला रही कमाल का फीचर
इंस्टाग्राम अपने प्लेटफॉर्म पर डिसलाइक फीचर जोड़ने वाला है. फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है. लेकिन जल्द ही इसे रोलाउट करने का प्लान किया जा रहा है. इस फीचर के आने से अगर आपको किसी का कमेंट पसंद नहीं आता तो आप उसे डाउनवोट कर पाएंगे. जिस कमेंट को ज्यादा डाउनवोट मिलेंगे कंपनी उसे सबसे नीचे शो करेगी.;
Instagram Dislike Button: मेटा ने अपने इंस्टाग्राम ऐप पर नया फीचर रोलआउट करने का फैसला किया है. यह अपकमिंग फीचर यूजर के एक्सपीरिएंस और भी दो गुना कर देने वाला है. अब तक आप ऐप में फोटो या फिर वीडियो को लाइक और कमेंट कर पा रहे थे. लेकिन ये नया फीचर आपको कमेंट डिसलाइक (Comment Dislike) करने का मौका देगा.
फिलहाल इस फीचर पर ऑफिशियली कंपनी ने कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन इसे कई यूजर्स के अकाउंट में स्पॉट किया गया है. जिसे लेकर यूजर्स ने सवाल भी करना शुरू कर दिया है कि आखिर इसे क्यों लाया जा रहा है. चलिए जानते हैं कि आखिर कंपनी इसे क्यों रोलआउट करना चाहती है.
फिल्टर होंगे कमेंट
इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी ने फीचर को लेकर कहा कि इससे यूजर एक्सपीरिएंस शानदार होगा. देखिए अगर आप किसी का पोस्ट पंसद कर रहे हैं तो आप उसपर लाइक और कमेंट कर सकते हैं. इस दौरान कोई पोस्ट पर ऐसा कमेंट कर देता है जो संभव है कि किसी को पंसद ना भी आए अब उन कमेंट को डिसलाइल करने का ऑप्शन लाया जा रहा है. एडम मोसेरी का कहना है कि कंपनी उन कमेंट्स को सबसे नीचे रखेगी जिसे सबसे ज्यादा डिसलाइक किया गया है.
पिछले काफी समय से ऐसे फीचर्स पर काम हो रहा है. लेकिन इसका गलत इस्तेमाल न हो सके इसलिए अब तक इसे लॉन्च नहीं किया गया. अभी भी कंपनी ने स्लाइटली इसे कई यूजर्स के अकाउंट में पेश कर दिया है. ऑफिशियली लॉन्च नहीं किया गया है. कहा जा सकता है कि इसके जरिए कंपनी टेस्टिंग और फीडबैक लेने की कोशिश कर रही है.
इस प्लेटफॉर्म पर भी है ये फीचर
कमेंट डाउनवोट का ऑप्शन आपको Reddit पर भी मिल जाएगा. लेकिन इसे कई लोग पसंद नहीं करते. सीधा कारण इसके जरिए कई लोग बदमाशी, या फिर नकारात्मकता फैला सकते हैं. जो किसी भी यूजर के लिए सही नहीं. भले ही एक्सपीरिएंस बढ़ने वाला हो लेकिन कई लोगों को ये फीचर पसंद नहीं आ रहा है. अपने-अपने रिएक्शन्स लोग सामने रख रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि ज्यादा एंगेजमेंट के लिए नेगेटिविटी फैलाने का एक और तरीका जो बहुच गलत है. एक अन्य यूजर ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि ये लोग हमें एक दूसरे से नफरत करते हुए देखना चाहते हैं.